शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:33 PM IST

फेसबुक से 1.6 करोड़ का पैकेज

एनआईटी पटना की छात्रा अदिति तिवारी (NIT Patna Sstudent Aditi Tiwari) ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. फेसबुक ने उनको 1.6 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. वह इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं. अब फेसबुक में वह फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर काम करेंगी.

पटना: एनआईटी पटना के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की फाइनल ईयर की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से 1.6 करोड़ का पैकेज मिला (Aditi Tiwari Gets Package of 16 Million From Facebook) है. यह एनआईटी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक पैकेज है. एनआईटी में सर्वाधिक रुपए का प्लेसमेंट हासिल करने का रिकॉर्ड जिस छात्र के पास था, उसने 44 लाख का पैकेज हासिल किया था. वहीं, फेसबुक में अदिति फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर काम करेंगी.

ये भी पढ़ें: IIT पटना के छात्रों ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक छात्र को मिला 54.57 लाख का पैकेज

जनवरी में ही ऑफर लेटर मिला: अदिति मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता संजय तिवारी टाटा स्टील में कार्यरत हैं और माता मधु सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं. अदिति ने बताया कि उन्हें फेसबुक की तरफ से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था लेकिन उन्होंने अभी कॉलेज को इसकी जानकारी दी है. एनआईटी में सर्वाधिक रुपए का प्लेसमेंट हासिल करने का रिकॉर्ड एक छात्र के पास था, जिसने 44 लाख का पैकेज हासिल किया था. एनआईटी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एनआईटी पटना में प्लेसमेंट सत्र में संस्थान ने पिछले साल की तुलना में हाई पैकेज के साथ दी जा रही नौकरियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है.

प्लेसमेंट के मामले में बेहतर साल: यह वर्ष एनआईटी पटना में प्लेसमेंट के मामले में सबसे अच्छे वर्ष में से रहा है. एनआईटी पटना में प्लेसमेंट ड्राइव 2021 को 'all-time हाई' के रूप में दर्ज किया गया है. संस्थान ने अब तक 150 कंपनियों से 112 परसेंट चयन और लगभग 700 प्रस्ताव पत्र प्राप्त किए हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में फेसबुक, एडोब, अमेजॉन, पेटीएम जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई और मौजूदा सत्र का प्लेसमेंट ड्राइव जून तक चलेगा. एनआईटी पटना के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ शैलेश पांडे ने कहा कि छात्रों के लिए प्लेसमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और संस्थान छात्रों को प्लेसमेंट की संख्या के भागने के बजाय समग्र विकास पर ध्यान देता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.