RCP को मिली चेतावनी, एंटी पार्टी काम करेंगे तो होंगे बाहर

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:09 PM IST

Bijendra Yadav

आरसीपी सिंह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पार्टी के नेता भी बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा है कि अगर वह पार्टी लाइन से हटकर काम करेंगे तो निकाले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना : जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (JDU Leader RCP Singh) को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के तेवर भी तल्ख दिख रहे हैं. ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव ने कहा कि आरसीपी सिंह अभी तो पार्टी के सदस्य (Minister Bijendra Yadav On RCP Singh) हैं, अगर पार्टी विरोधी काम करेंगे तो उन्हें बाहर निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें - उपेंद्र कुशवाहा पर पूछा सवाल तो बोले RCP- 'अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया'

''अभी तो जेडीयू के मेंबर हैं. काहे के लिए आरसीपी सिंह की चर्चा कर रहे हैं. उनका नाम ले रहे हैं. कोई भी पार्टी का आदमी एंटी पार्टी काम करेगा तो बाहर तो निकाला ही जाएगा. कोई भी पार्टी के अनुशासन के खिलाफ काम करेगा तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी. अनुशासनहीनता करेगा तो उसे निकाला नहीं जाएगा क्या? पार्टी का जो नियम है सिद्धांत है उसके खिलाफ जो जाएगा तो स्वभाविक है कार्रवाई होगी.'' बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता

JDU में रहना आरसीपी के लिए आसान नहीं : दरअसल, आरसीपी सिंह को जदयू ने इस बार राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया है और अगले महीने के पहले सप्ताह में ही उनका राज्यसभा कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग भी हो रही है. वही उनके बनाए संगठन को भी भंग कर दिया गया है. उनसे बंगला भी ले लिया गया है. साथ ही उनके नजदीकियों को भी साइड लाइन किया जा रहा है. कई पर कार्रवाई भी हुई है. ऐसे में यह भी चर्चा है कि आरसीपी सिंह पर भी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें - 24 घंटे लोगों को मिलेगी बिजली, बिहार में कोयले संकट का कोई असर नहीं- ऊर्जा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.