शादीशुदा महिला को Facebook पर हुआ प्यार, 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:08 PM IST

प्रेमी संग फरार

पूर्णिया में शादीशुदा महिला प्रेमी के संग फरार (Married Woman Absconding With Lover in Purnea) हो गई. बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए उसे गुरुग्राम के एक शख्स से प्यार हो गया और वो अपने 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार (Mother of Four Child Absconding with Lover in Purnea) हो गई. जिले के सहायक थाना क्षेत्र के ततमा टोली शिव मंदिर निवासी विनोद कुमार की पत्नी पूजा देवी को फेसबुक पर किसी युवक से प्यार हुआ और वह अपने चार बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई. विनोद और उसके बच्चे पूजा से घर वापस लौटने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पूजा वापस घर नहीं आना चाह रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स को मारी गोली, घायल की हालत नाजुक

बताया जाता है कि पूजा देवी शादी के 15 साल बाद घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. 'पत्नी को फेसबुक के जरिए गुरुग्राम के एक व्यक्ति से प्यार हुआ और वह रात में अचानक घर छोड़कर फरार हो गई. बच्चे स्कूल चले जाते थे और मैं काम पर, तो पूजा मोबाइल के जरिए फेसबुक पर लगी रहती थी. फेसबुक पर धीरे-धीरे पूजा को एक युवक से प्यार हो गया और प्यार की दीवानगी इतनी उसके सिर पर चढ़ गई की सारी हदों को पार करते हुए पूजा मुझे और चार मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी के संग फरार हो गई.' - विनोद कुमार, महिला का पति

पूजा के छोटे-छोटे मासूम बच्चे अपनी मां से घर वापस लौटने की गुहार लगा रहे हैं. विनोद ने बताया कि पूजा ने जो गलती की है. वो सब भूल जाएगा और उसे माफ कर देगा. पूजा घर वापस लौट अपने बच्चों का देखभाल करे. मगर पूजा साफ कह रही है कि वो घर वापस नहीं लौटेगी और अपने प्रेमी के संग ही सारी जिंदगी बताएगी. छोटे-छोटे चारों बच्चे अपनी मां के बगैर काफी परेशान हैं.

पति विनोद को समझ नहीं आ रहा है कि वो बच्चों और घर को संभाले की व्यवसाय करे. 4 साल का छोटा बेटा रो-रोकर बेहाल है. मां के बगैर बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है. विनोद कभी बच्चों को खाना बना कर देता है तो कभी होटल से खाना लाकर बच्चों को खिलाता है, लेकिन मां के बगैर बच्चों की आंखों के आंसू रुक नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 26, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.