UP Assembly Election 2022 में लालू की बेटी का नारा- 'कमल रखो नुमाइश में.. ट्राई करो सताईस में'

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:13 AM IST

CPI-ML

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लालू की बेटी ने रोहिणी आचार्य ने नारा दिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में नारा देते हुए रोहिणी ने कहा है कि 'कमल रखो नुमाइश में.. ट्राई करो सताईस में'. पढ़ें पूरी खबर

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पक्ष हो या विपक्ष, सब एक्टिव हैं. वहीं इन सब के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ( Lalu Daughter Rohini Acharya ) ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है. रोहिणी यादव ने ट्वीट किया है कि 'कमल रखो नुमाइश में.. अखिलेश ही रहेंगे बाईस में, फिर ट्राई करो सताईस में.' रोहिणी आचार्य का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • कमल रखो नुमाइश में
    अखिलेश ही रहेंगे बाईस में
    फिर ट्राई करो सताईस में..😎

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- UP में गठबंधन बना प्रतिष्ठा का सवाल, आखिर अपने 'क्रेडिट' पर BJP की झोली से JDU को कितनी सीट दिला पाएंगे RCP?

इसके अलावे रहिणी ने बैक टू बैक कई और ट्वीट किए हैं. एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि '2022 में बदलाव होगा.. यूपी में समाजवादियों का राज होगा.' बता दें कि लालू परिवार और मुलायम परिवार एक दूसरे के रिश्तेदार भी है. तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि आरजेडी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी. समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी.

  • 2022 में बदलाव होगा
    यूपी में समाजवादियों @samajwadiparty का राज होगा..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: 'BJP से गठबंधन कर 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JDU, नहीं तो अकेले लड़ेगी'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगा.

  • चिलम बाबा की असलियत सरेआम है
    लेकिन फिर भी गरीबों के मसीहा बदनाम है..
    डर से सहमा व्यापारी समाज है
    गोदी मीडिया की नजरों में
    फिर भी चिलम बाबा महान है.. https://t.co/6WQUKydtd5

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: UP में हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, 25 से 30 सीट जीत सकती है JDU: जमा खान

एक ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि ' चिलम बाबा की असलियत सरेआम है.. लेकिन फिर भी गरीबों के मसीहा बदनाम है.. डर से सहमा व्यापारी समाज है.. गोदी मीडिया की नजरों में फिर भी चिलम बाबा महान है..'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 29, 2022, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.