सुशील मोदी से बोले ललन सिंह- '2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा, इंतजार कीजिए'

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 11:16 AM IST

Lalan Singh Etv Bharat

मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर डेजीयू काफी आक्रामक दिख रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर तंज कसा है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

पटना : मणिपुर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी का दामन थाम (Five JDU MLA Join BJP In Manipur) लिए. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मामले के बहाने सुशील मोदी को नसीहत (Lalan Singh Attack Sushil Modi) दी है. उन्होंने कहा कि ''दिवास्वप्न मत देखिए, 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा, इंतजार कीजिए.''

ये भी पढ़ें - नीतीश को झटका, मणिपुर में छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल

'भाजपा का नैतिक आचरण सबके सामने' : सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर ललन सिंह ने लिखा, 'सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जद (यू.) ने भाजपा को हराकर सीटें जीती थी. इसलिए जद (यू.) से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था ? ....और मणिपुर में एक बार फिर भाजपा का नैतिक आचरण सबके सामने है.'

ललन सिंह ने आगे लिखा, 'आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभायें की, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा.....इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जद (यू.) को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.'

  • .@SushilModi जी,

    आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जद (यू.) को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए। आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा। आपको मेरी शुभकामनाएं। pic.twitter.com/1yVYa8NotF

    — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन 5 विधायकों ने BJP का दामन थामा : मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार करते हुए प्रसन्नता जतायी है. जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.