ETV Bharat / city

कारगिल युद्ध: बिहार के 16 जवानों ने देश के लिए दिया था बलिदान

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:25 PM IST

शहीदों के सम्मान में बनाये गए कारगिल स्मारक पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस

पटना: देश आज कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है. शहीद जवानों के सम्मान में पूरे भारत में उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस क्रम में पटना में भी शहीदों की याद में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
शहीदों के सम्मान में बनाये गए कारगिल स्मारक पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के 16 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. इसमें कुल 527 जवान शहीद हुए थे, जबकि 1300 से अधिक सैनिक घायल हुए थे. इस युद्ध की खास बात यह है कि 20 हजार सैनिक ऐसे थे जो क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, लेकिन समय आते ही उन्होंने कलम छोड़कर हथियार उठाकर जंगे मैदान में कूद पड़े थे. करगिल के इस युद्ध में बिहार के 16 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा में इन जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी:

नाम शहर
नायक सुनील कुमार मुजफ्फरपुर
लांस नायक विद्यानंद सिंह आरा
हवलदार रतन कुमार सिंह भागलपुर
लांस नायक राम वचन राय वैशाली
अरविंद कुमार पांडे पूर्वी चंपारण
शिव कुमार गुप्ता औरंगाबाद
हरदेव प्रसाद सिंह नालंदा
एबू सिंह सिवान
रमन कुमार झा सहरसा
कृष्ण कुमार राम सिवान
प्रभाकर कुमार सिंह भागलपुर
मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी शिवहर
नायक गणेश प्रसाद यादव पटना
नायक विशुनी राय सारण
नायक नीरज कुमार लखीसराय
प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर

पटना: देश आज कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है. शहीद जवानों के सम्मान में पूरे भारत में उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस क्रम में पटना में भी शहीदों की याद में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
शहीदों के सम्मान में बनाये गए कारगिल स्मारक पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के 16 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. इसमें कुल 527 जवान शहीद हुए थे, जबकि 1300 से अधिक सैनिक घायल हुए थे. इस युद्ध की खास बात यह है कि 20 हजार सैनिक ऐसे थे जो क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, लेकिन समय आते ही उन्होंने कलम छोड़कर हथियार उठाकर जंगे मैदान में कूद पड़े थे. करगिल के इस युद्ध में बिहार के 16 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा में इन जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी:

नाम शहर
नायक सुनील कुमार मुजफ्फरपुर
लांस नायक विद्यानंद सिंह आरा
हवलदार रतन कुमार सिंह भागलपुर
लांस नायक राम वचन राय वैशाली
अरविंद कुमार पांडे पूर्वी चंपारण
शिव कुमार गुप्ता औरंगाबाद
हरदेव प्रसाद सिंह नालंदा
एबू सिंह सिवान
रमन कुमार झा सहरसा
कृष्ण कुमार राम सिवान
प्रभाकर कुमार सिंह भागलपुर
मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी शिवहर
नायक गणेश प्रसाद यादव पटना
नायक विशुनी राय सारण
नायक नीरज कुमार लखीसराय
प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर
Intro:देश आज करगिल युद्ध मे हुए शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है..वही उनके सम्मान में पूरे भारत मे उत्साह के साथ करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है..राजधानी पटना में भी शहीदों की याद में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Body:हर वर्ष करगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों की याद में 26 जुलाई को पूरे देश मे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है..वही राजधानी पटना में भी शहीदों के सम्मान में बनाये गए करगिल स्मारक पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया...इस मौके पर राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गण्यमान्य लोगो ने शहीदों को श्रधांजलि दी।

भारत पाकिस्तान के बीच 1999 मे हुए युद्ध मे कुल 527 जवान शहीद हुए थे..तो वही 13 सौ से अधिक सैनिक घायल थे...इस युद्ध की खास बात यह है कि 20 हजार सैनिक ऐसे थे जो क्लर्क के पद पर कार्यरत थे..लेकिन समय आते ही उन्होंने कलम छोड़कर हथियार उठाकर जंगे मैदान में कूद पड़े थे।

वही करगिल के युद्ध मे बिहार में 16 लालो ने देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर दिए थे...जिनपर आज भी बिहारवासियों को अभिमान होता है।

1.......नायक सुनील कुमार(मुजफ्फरपुर)
2.......लांस नायक विद्यानंद सिंह (आरा )
3.......हवलदार रतन कुमार सिंह (भागलपुर )
4.......लांस नायक राम वचन राय(वैशाली )
5.......अरविंद कुमार पांडे (पूर्वी चंपारण )
6.......प्रमोद कुमार (मुजफ्फरपुर )
7.......शिव कुमार गुप्ता (औरंगाबाद )
8.......हरदेव प्रसाद सिंह (नालंदा )
9.......एबू सिंह (सिवान )
10.....रमन कुमार झा (सहरसा)
11.....कृष्ण कुमार राम (सिवान)
12.....प्रभाकर कुमार सिंह (भागलपुर)
13.....मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी (शिवहर)
14....नायक गणेश प्रसाद यादव(पटना)
15....नायक विशुनी राय(सारण)
16....नायक नीरज कुमार(लखीसराय)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.