मणिपुर-गोवा में अपने दम पर और UP में BJP के साथ चुनाव लड़ेगा JDU, ललन सिंह ने किया ट्वीट

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:57 PM IST

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जेडीयू और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर-गोवा में अपने दम पर और यूपी में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे.

पटना: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) देने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की गुजारिश की है. इसके साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें: विशेष दर्जे के मुद्दे पर BJP ने कहा- 'विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं, केंद्र को लेना है अंतिम फैसला'

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल लीडरशिप के कारण ही बिहार का सतत विकास दर कई वर्षों से दोहरे अंक में बना हुआ है. अगर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान दें तो बिहार अतिशीघ्र विकसित प्रदेश बनकर दिखायेगा. देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान.'

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
ललन सिंह का ट्वीट

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में जेडीयू अध्यक्ष ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी बात लिखी है. ट्विटर हैंडर पर लिखा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनहितकारी नीतियों व सीमित संसाधनों के सदुपयोग से बिहार ने देश में "सामाजिक न्याय के साथ विकास" का अभूतपूर्व मॉडल पेश किया है. इसी सूत्र के साथ जद (यू.) मणिपुर व गोआ में अपने दम पर और उ.प्र. में भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगा.'

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
ललन सिंह का ट्वीट

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: JDU को BJP से 'सम्मानजनक' समझौते की उम्मीद, जिताऊ सीट की सूची तैयार करने में जुटे नेता

आपको बताएं कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.