ETV Bharat / city

2010 में NDA ने दर्ज की थी शानदार जीत, तीन चौथाई से अधिक सीटों पर किया था कब्जा

बिहार में इस बार नए सियासी समीकरण ने चुनाव का रोमांच बढ़ा दिया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जबकि 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. 10 तारीख को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस सियासी घमासान के बीच 2010 में प्रमुख पार्टियों की क्या स्थिति थी आगे जानिए.

information of 2010 bihar election
नीतीश कुमार, सुशील मोदी
author img

By

Published : October 24, 2020 at 6:50 PM IST

|

Updated : October 25, 2020 at 3:53 PM IST

Choose ETV Bharat

पटना: 2010 के चुनावों में एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ा था. तब जनता ने इनपर पूरा भरोसा जताते हुए एक बड़ी जीत जदयू-भाजपा गठबंधन की झोली में डाली थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि NDA ने तीन चौथाई से अधिक सीटों पर कब्जा किया और सरकार बनाई.

जेडीयू के 141 में 115 उम्मीदवारों से दर्ज की थी जीत

2010 के बिहार चुनाव में 243 में से NDA ने 206 सीटें पर शानदार जीत दर्ज की इस चुनाव में जदयू के 141 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 115 को जीत मिली. इसी तरह बीजेपी के 102 उम्मीदवारों में से 91 विजयी हुए. इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बने तो सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम. इस चुनाव में आरजेडी को सिर्फ 22 और कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.

information of 2010 bihar election
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़े ( कुल सीट और जीत के बीच जो अंतर है वह सीट अन्य के खाते में गईं हैं)

बीजेपी के 27 में से 22 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

2010 में आज के हिसाब से पहले फेज की बात करें तो, जो जिन 71 सीटों पर चुनाव हुए उसमें बीजेपी ने 27 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें 22 पर जीत हासिल हुई, जेडीयू ने 44 पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें 39 कैंडिडेट ने जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी ने 52 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जिनमें सिर्फ 5 ने जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें सिर्फ 1 ने जीत दर्ज की.

information of 2010 bihar election
नीतीश कुमार

बीजेपी के 36 के 36 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

वहीं, दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें 2010 में 36 सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें सभी 36 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जेडीयू ने 46 उम्मीदवार को मैदान में उतारे थे जिसमें 42 ने जीत हासिल की थी. आरजेडी ने 63 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 10 पर उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 78 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें से 3 ने जीत दर्ज की थी. एलजेपी ने भी इस चरण में 26 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे जिसमें मात्र 2 ने ही जीत दर्ज की थी.

information of 2010 bihar election
सुशील मोदी

जेडीयू के 42 में से 30 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

तीसरे फेज की बात करें तो बीजेपी ने कुल 36 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमें से 33 ने जीत दर्ज की थी. वहीं, जेडीयू ने 42 कैंडिडेट को टिकट दिया था जिसमें 30 ने जीत हासिल की थी. आरजेडी की बात करें तो उन्होंने 53 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें 7 ने जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस के 78 उम्मीदवारों में से 3 ने जीत हासिल की थी जबकि एजेपी के 26 उम्मीदवारों में से 2 ने जीत दर्ज की थी.

Last Updated : October 25, 2020 at 3:53 PM IST