पत्नी को मारी गोली, फिर खुद लेकर पहुंचा अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:25 AM IST

पति ने पत्नी को गोली मारी

पटना में घरेलू विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोपालपुर गांव निवासी मधेश्वर यादव और उसकी पत्नी शांति देवी के साथ आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी को लेकर पति ने पत्नी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: राजधानी पटना (Crime in Patna) में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को गोलीमार कर जख्मी कर दिया. महिला के पेट में गोली लगी है. गोली मारने के बाद पति ही घायल पत्नी को लेकर इलाज कराने के लिए पीएचसी भी पहुंच गया जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर, गांव में हुई गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब

दरअसल, पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरुवार की देर शाम घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बिक्रम पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बिक्रम थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मधेश्वर यादव और उसकी पत्नी शांति देवी के साथ आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर पति ने पत्नी को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- किस युवक के साथ कार से गई थी रिमझिम? CCTV फुटेज खोलेगा राज

महिला को पेट में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस पहुंची और संदेह होने पर आरोपी पति मधेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में पति और बेटा भी जख्मी हुआ है जिसका इलाज जारी है.

''मारपीट में महिला का पति भी जख्मी है. उसका बेटा भी आंशिक रूप से घायल है. दोनों का इलाज पीएचसी में कराया गया है. उसके घर से लाइसेंसी दो नाली बंदूक भी बरामद हुआ है. बहरहाल पुलिस घटना की पूरी जानकारी के लिए पति से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.''- धर्मेंद्र कुमार, बिक्रम थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

ये भी पढ़ें- राजभवन पर भ्रष्टाचार की आंच! बिहार सरकार और राजभवन के रिश्तों में आई खटास, पशोपेश में BJP

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.