4 साल बाद प्रदेश कार्यालय आ रहे हैं लालू, स्वागत की भव्य तैयारी

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 1:47 PM IST

लालू प्रसाद यादव

आरजेडी कार्यालय में पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी है. लालू प्रसाद यादव इस मौके पर पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

पटना: आरजेडी के रजत जयंती वर्ष में विशालकाय लालटेन की प्रतिमा का अनावरण पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) आज करने वाले हैं. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय (RJD Office Patna) में लालू प्रसाद यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. लालटेन के अनावरण के बाद लालू यादव कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने राष्ट्रीय नेता के स्वागत की भव्य तैयारी की है. प्रदेश कार्यालय में करीब साढ़े 4 साल बाद लालू यादव किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता पिछले चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार रहे नेता, विधायक, एमएलसी पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में लगे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण करने वाले हैं. कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है.

बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) 4 साल बाद पार्टी के दफ्तर आने वाले हैं. इधर बांका उप कोषागार से अवैध निकासी मामले में मंगलवार को लालू यादव की पेशी हुई है और अब इसकी अगली तारीख 30 नवंबर कोर्ट ने निर्धारित की है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD Party Office Patna) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है.

पार्टी कार्यालय में बने 6.5 टन वाले लालटेन को फाइनल टच दिया जा चुका है. इस लालटेन का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करने वाले हैं. पार्टी के मुख्य द्वार के साथ-साथ पूरे पार्टी कार्यालय की सफाई और रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है. दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद प्रदेश कार्यालय आने वाले हैं. लालू यादव के चेंबर को भी सजाया गया है.

आपको बता दें कि लालू यादव पिछली बार वर्ष 2017 में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में जुलाई महीने में प्रदेश कार्यालय आए थे. उसके बाद चारा घोटाला मामले में उन्हें रांची जाना पड़ा, जहां से वे जेल चले गए. जेल से आने के बाद यह पहला मौका होगा जब लालू, प्रदेश कार्यालय आएंगे. यही वजह है कि यहां जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 29 को दलील रखेंगे लालू के वकील

जानकारी के मुताबिक 'लालटेन' संगमरमर के पत्थर से बना है. व्यवस्था इस तरह की होगी कि इसमें रोशनी हमेशा रहेगी. इसके लिए गैस या तेल की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि इसकी लौ हमेशा जलती रहे. कार्यालय में 11 फीट ऊंची संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की देखरेख में किया गया है.

छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है. वैसे पिछले कुछ समय में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में काफी कुछ बदलाव हुए हैं. कार्यालय के अंदर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे से जहां प्रदेश अध्यक्ष चप्पे-चप्पे की निगरानी करते हैं, वहीं सभी कमरों को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया गया है.

आपको बताएं कि आरजेडी का गठन 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में हुआ था. स्थापना के वक्त लालू प्रसाद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह समेत 17 लोकसभा सांसद और 8 राज्यसभा सांसदों की मौजूदगी में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. फिलहाल आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. उसके 75 विधायक हैं. तब से लेकर अबतक लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर देसी अंदाज में जीप चलाते दिखे लालू यादव, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.