सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इस महीने दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, ये है कारण

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:13 PM IST

दिवाली गिफ्ट

नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस माह दिवाली से पहले वेतन मिल जाएगा. इससे पहले दुर्गा पूजा पर सरकार ने कर्मचारियो को जल्दी वेतन (Bihar government give salary before Diwali ) दिया था. पढ़ें पूरी खबर

पटना: बिहार सरकार ने अपने करीब चार लाख कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. बिहार सरकार ने इस बार दिवाली से पहले वेतन भुगतान का निर्णय लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. इससे पहले दशहरा में भी सरकारी कर्मचारियों को जल्दी वेतन भुगतान किया गया था. अमूमन महीने के अंतिम वर्किंग डे पर वेतन का भुगतान (Bihar government give salary before Diwali ) होता था.

इसे भी पढ़ेंः Dipawali 2022 : धनतेरस, दीपावली और भाई दूज के दिन घर पर ही बनाएं पारंपरिक मिठाई गुलाब जामुन

चार लाख से अधिक कर्मियों काे होगा फायदाः दिवाली से पहले बिहार सरकार के चार लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, राज्यकर्मियों को इस बार दशहरा और दूसरे पर्व को देखते हुए 20 अक्टूबर से ही वेतन भुगतान शुरू हो जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. इससे पहले महीने के अंतिम वर्किंगडे पर वेतन का भुगतान होता था.

वित्त विभाग ने लिया फैसला:वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. इस महीने समय से 10 दिन पहले राज्य कर्मियों को वेतन दिया जाएगा. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा त्योहारों को देखते हुए फैसला लिया गया है. बता दें कि कोरोना की वजह से दो साल से सही तरीके से त्योहार नहीं मन रहा था.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. इस महीने समय से 10 दिन पहले राज्य कर्मियों को वेतन दिया जाएगा. त्योहारों को देखते हुए फैसला लिया गया है"-विजय चौधरी, वित्त मंत्री

Last Updated :Oct 17, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.