Patna Crime News: बैंक में पैसा जमा कराने आए शख्स से 5 लाख रुपये छीनकर फरार हुए अपराधी

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:52 PM IST

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद

पटना के दानापुर में 5 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार (Five Lakh Looted from a Person in Patna) हो गए. दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस के रहने वाले व्यक्ति से मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) हैं. ताजा घटना में दानापुर 5 लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के मंगलम मोड़ के पास बुधवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!

मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएस मोड़ निवासी एक व्यक्ति बुधवार की शाम करीब चार बजे मंगलम मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम में पांच लाख रूपये जमा करने आया था. एटीएम मशीन में रुपए जमा नहीं हुआ तो बैग लेकर सड़क किनारे घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गए. पीड़ित शख्स ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.

'घटना की सूचना मिली है. मंगलम मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपए एक व्यक्ति से लूट लिया है. लेकिन, अभी तक पीड़ित व्यक्ति लिखित शिकायत करने नहीं आया है. मामला संदिग्ध लग रहा है. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त की जा सके.' - अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

गौरतलब है कि पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन मोबाइल, चैन स्नेचिंग, बैग लेकर भागने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बदमाश एक महिला से पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला के पर्स में मोबाइल और रुपये थे.


ये भी पढ़ें- गायघाट शेल्टर होम केस में पटना HC ने लिया स्वतः संज्ञान, केस किया रजिस्टर्ड

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.