बरसात में स्वच्छता जरूरी, जानिए मौसमी बीमारियों से बचने के गुर

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 4:54 PM IST

हाइजीन कीट

बरसात के मौसम शुरू होने के साथ ही कई बरसाती बीमारी पांव पसारने लगता है. थोड़ी सी सावधानी के साथ ही बरसाती रोगों से बचा जा सकता है. पीएमसीएच की रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की चिकित्सक डॉ शिखा रानी (Dr Shikha Rani Radiology Department) से जानिए कैसे एक हाइजीन कीट की मदद से स्वस्थ्य रहा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय है और इस वजह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश लगातार देखने को मिल रही है. बरसात के समय में सामान्य तौर पर वायरल, फंगल और बैक्टीरियल बीमारियों का प्रकोप बढ़ (Viral Medical Problems ) जाता है और इन सब के पीछे जो प्रमुख वजह से निकल कर सामने आती है, वह है अनहाइजीन रहना. ऐसे में बरसात के समय स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता (How to Become Health In Rainy Season) के उद्देश्य से पीएमसीएच में बुधवार को रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की चिकित्सक डॉ शिखा रानीकी ओर से 400 से अधिक हाइजीन कीट का वितरण मरीजों और उनके परिजनों के बीच किया गया.


पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अब तक चमकी बुखार के दस मामले, दो बच्चे पीकू वार्ड में हैं इलाजरत



हाइजीन किट का किया गया वितरणः डॉ शिखा रानी ने बताया कि कोरोना का मामला प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ रहा है और बरसात का समय भी चल रहा है. इस मौसम में सामान्य दिनों की अपेक्षाकृत स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इस मौसम में जरा भी कहीं अन हाइजीन मेंटेन किया गया तो वह कई बीमारियों को ला देती है. उन्होंने बताया कि कीट में हैंड वॉश, नारियल तेल और मध है जिसे वह अस्पताल के पेशेंट के बीच वितरण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह लोगों से अपील कर रही है कि हैंड वॉस का अधिक प्रयोग करें. बरसात के मौसम में खाने से पहले हैंडवाश जरूर करें साबुन लगाकर के नहाए और नहाने के बाद शरीर में नारियल तेल लगा लें ताकि स्किन मुलायम रहे और खाने में सुबह-सुबह मध का प्रयोग करें, इससे शरीर की पाचन क्रिया मजबूत होती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.


थोड़ी से सर्तकता से स्वास्थ्य रहेगा बेहतरः हाइजीन किट वितरण करने की टीम में शामिल अमित कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है और किट वितरण करने के माध्यम से वह लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि अपने आसपास साफ सफाई रखें शरीर को साफ रखें खाने पीने से पहले हाथ को अच्छे से जरूर धो लें. हाइजीन किट लेने के बाद मरीज शंभू शाह ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि स्वच्छता से कई प्रकार की बीमारियां दूर रहती हैं और बरसात के मौसम में खुद की और आसपास की कैसे साफ सफाई रखनी है इसकी जानकारी दी गई है, वह इस पर अमल करेंगे और हमेशा हाथों को अच्छे से धोने के बाद हीं वह खाना खाएंगे.


लोगों को किया गया जागरूकः महिला प्रमिला देवी ने बताया कि डॉ शिखा रानी के द्वारा उन लोगों को हाइजीन कीट दिया गया है और स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया है. स्वच्छता बेहद जरूरी है और इससे कई प्रकार की बीमारियां दूर रहती हैं. अब कोरोना का मामला भी बढ़ने लगा है ऐसे में एक बार फिर से सभी को हाइजीन के प्रति सचेत हो जाने की आवश्यकता है.

पढ़ें-मोतिहारी में कालाजार का प्रकोप, प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.