हाल के दिनों में बढ़ा क्राइम ग्राफ, अपराधियों के आगे बेबस दिखी पटना पुलिस

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:21 PM IST

बिहार में बढ़ा क्राइम

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जितना भी सुशासन मॉडल की बात कर लें, लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है, वो सुशासन की इमेज पर बट्टा लगा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों हाल के महीनों में अपराध का ग्राफ (Crime Graph) बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है. अपराधी बेलगाम होकर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. हालांकि, इन मामलों में कुछ भी बोलने से पटना पुलिस के वरीय अधिकारी परहेज करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण ससमय कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी न होना, जानिए पूरी डिटेल...

हम अगर हाल के महीनों के क्राइम ग्राफ की बात करें तो राजधानी पटना में हाल के कुछ महीनों में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. अगम कुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर 50 लाख रुपए लूट लिए थे. वहीं, मालसलामी थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने जड़ी बूटी के एक कारोबारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में आने वाले ज्योति ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर घुसे अपराधियों ने 18 लाख की लूट कर ली थी. फिलहाल इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजमणि ज्वेलरी दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपए की लूट की घटना को हाल के दिनों में ही अंजाम दिया है. पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र की बात करें तो इस इलाके में भी हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट सेंटर से 15 लाख रुपए की लूट की घटना को पिछले माह अंजाम दिया था, तो दूसरी और शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महावीर ज्वेलर्स में हथियार के बल पर घुसे अपराधियों ने 3 लाख 28 हजार रुरए लूट लिए थे और इस मामले में भी इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की अगर हम बात करें तो पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने कैश वैन से 9 लाख रुपए लूटने के दौरान गार्ड की हत्या भी कर दी थी. फिलहाल, इस मामले में भी गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे अभी तक नहीं चढ़ा है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर राजधानी पटना में व्यवसायी वर्ग भी काफी डरा और सहमा हुआ है. बावजूद इसके पटना पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के दावे करती है.

हालांकि, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने पटना पुलिस के कप्तान एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से बढ़े हुए क्राइम के ग्राफ पर बात करनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इस पूरे मामले की जानकारी पटना पुलिस मुख्यालय से लेने की बात कही है.

Last Updated :Nov 17, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.