नीतीश के मंत्री बोले- 'कानून बनाकर बिहार में मंदिर-मस्जिद से हटेंगे लाउडस्पीकर'

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:08 PM IST

Bihar Minister Janak Ram

बिहार में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. सूबे के मंत्री जनक राम (Bihar Minister Janak Ram) भी इसमें शामिल हो गये हैं. उन्होंने कानून बनाकर लाउटस्पीकर हटाने की बात कही है. उनका कहना है कि कोई भी धर्म कानून से बड़ा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग (Demand to remove loudspeakers from mosques in Bihar) जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बाद अब बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी लाउडस्पीकर हटाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कानून बनाकर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाएगा. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बता दें कि हिन्दू नहीं हैं. एक धर्म को टार्गेट करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'

शीर्ष नेतृत्व बैठकर निकालेंगे रास्ता: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम शुक्रवार को सहयोग कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. यदि उत्तर प्रदेश में कानून बनाकर काम होता है तो उसका असर बिहार में तो जरूर देखने को मिलेगा. बिहार में लाउडस्पीकर जरूर हटेगा. न्याय संगत है. कानून जब आयेगा तो जरूर हटेगा. यह पूछे जाने पर कि जेडीयू नहीं मान रही है तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबके नेता हैं. शीर्ष नेतृत्व बैठकर रास्ता निकालेंगे.

"धर्म बड़ा है या देश का कानून बड़ा है? कानून से देश और प्रदेश चलता है. अगर न्याय प्रिय शासन देना है तो जो कानून कहता है, उस पर हम सबको अमल करना चाहिए. अगर साउंड पॉल्यूशन हो रहा है तो उस पर चर्चा होनी चाहिए." जनक राम, मंत्री, खनन एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार

जनक राम, मंत्री, बिहार सरकार

बिहार पर भी पड़ेगा यूपी का प्रभाव: उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर उसका प्रभाव बिहार में भी पड़ेगा और बिहार में भी कानून बनाकर मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. सभी सहयोगी दल मिल बैठकर इस पर बातचीत करेंगे. सहमति बनेगी.

धर्म कानून से बड़ा नहीं: मंत्री जनक राम ने कहा कि कोई भी धर्म कानून से बड़ा नहीं है और कानून जो होगा, उसके तहत देश और राज्य काे आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. लाउडस्पीकर पर कानून बनाने के सवाल पर मंत्री जनकराम ने कहा कि पहले बहुत से ऐसे कानून थे, लेकिन उन्हें हटाया गया या फिर सुधार किया गया. जनता के भले के लिए कानून बनाए जाते हैं, अगर इस पर विचार करना हुआ तो जरूर करेंगे.

तेजस्वी यादव पर किया वार: उनसे जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव बार-बार यह कहते हैं कि देश में महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा गौण करने के लिए बीजेपी के लोग तरह-तरह के नारे गढ़ते हैं, बयानबाजी करते हैं. इस पर मंत्री जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा हिंदू धर्म का विरोध करते रहते हैं. अगर उन्हें इतनी ही हिंदू धर्म से नफरत है तो फिर वह टोपी क्यों नहीं पहनते हैं. देश सभी का है लेकिन आप एक धर्म को टार्गेट करते हैं ये अच्छी बात नहीं है. तेजस्वी यादव बतायें कि वे हिन्दू नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: इफ्तार पर फिर मिले नीतीश और तेजस्वी, लालू के छोटे लाल ने कहा- 'इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखें..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.