यूपी चुनाव के लिए बिहार से जाएगी BJP की फौज, मोदी-योगी को जीत दिलाने उतरेंगे कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:33 PM IST

यूपी चुनाव में बिहार बीजेपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा दमखम के साथ योगी और मोदी की जीत के लिए मेहनत करेगी. इसको लेकर कार्य समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में राजनीतिक हलचल (Bihar BJP Preparation for Uttar Pradesh Assembly Elections) बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश से सटे होने के चलते बिहार भाजपा के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी है. यूपी विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा के मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी लगाया जाएगा. चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में पहली बार सातों मोर्चे की संयुक्त कार्यसमिति आयोजित हुई. कार्यसमिति में जहां भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए, वहीं बिहार के तमाम मोर्चे के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया. मुख्य राष्ट्रीय संगठक समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने की कोशिश की. जानकारी दें कि बिहार प्रदेश में 7 मोर्चे हैं. सातों मोर्चे की इकाई जिला स्तर तक गठित है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोर्चे के पदाधिकारियों को भी लगाया जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बिहार के कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. हालांकि भाजपा का ध्यान पूर्वांचल पर केंद्रित रहेगा.

यूपी चुनाव के लिए बिहार से जाएगी BJP की फौज

सभी मोर्चे के 5-5 पदाधिकारियों को हर जिले से चयनित किया गया है. सब को फोन से सूचना दी जा चुकी है कि किस पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश के किस जिले में जाना है. जाहिर तौर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए रवाना होंगे. संयुक्त कार्य समिति में बकायदा कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिया गया कि किस तरीके से मोदी और योगी की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है. महिला कार्यकर्ताओं को विशेष तवज्जो दी जा रही है. हर जिले से 5-5 महिला कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा. महिला कार्यकर्ता महिलाओं के बीच जाएंगी और पार्टी की नीतियों को बताने का काम करेंगी.

'हम लोग उत्तर प्रदेश चुनाव में जाएंगे. योगी आदित्यनाथ को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. योगी और मोदी की उपलब्धियों को हम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.' -आरती गुप्ता, महिला मोर्चा की अध्यक्ष, रोहतास

'हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. मैं और मेरी पत्नी दोनों को पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी जा चुकी है. हम लोग उत्तर प्रदेश चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं.' -रणविजय प्रताप सिंह, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता

'हम हर हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को फतह करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता यूपी में पूरा दमखम लगाएंगे. जिस कार्यकर्ताओं को जहां की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहां वह काम करेगा.' -सरोज रंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा

'संयुक्त कार्य समिति तो संगठन के लिए आयोजित की गई थी. लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. बिहार के जितने कार्यकर्ताओं की जरूरत उत्तर प्रदेश में होगी, सभी जाएंगे और वहां योगी आदित्यनाथ को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

यह भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.