बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 4:41 PM IST

bihar assembly speaker vijay kumar sinha corona infected

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमित ( vijay kumar sinha corona positive ) हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है

पटना: बिहार में कोरोना ( Bihar Corona Update ) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. आम हो या खास, कोरोना सभी को अपनी चपेट में ले रहा है. इन सब के बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ( bihar assembly speaker vijay kumar sinha ) भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कल करायी गयी मेरी और मेरे निजी सहायक की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हमने खुद को आईसोलेट कर लिया है. संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील करता हूं. हम सबको सतर्क और सावधान रहकर इस महायुद्ध से विजय प्राप्त करना है'.

  • कल करायी गयी मेरी और मेरे निजी सहायक की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पोजिटिव आयी है । हमने खुद को आईशोलेट कर लिया है । संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील करता हूँ । हम सबको सतर्क और सावधान रहकर इस महायुद्ध से विजय प्राप्त करना है।

    — VIJAY KUMAR SINHA (@VijayKrSinhaBih) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर आते ही फिर शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा, सेलिब्रिटी ने भी दिया साथ

बता दें कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6,413 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,014 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28,659 हो गई है और राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक 13,375 है. पटना में संक्रमण दर 21 फीसदी से अधिक है. प्रदेश के लगभग 4 फीसदी के संक्रमण दर से 17 फ़ीसदी अधिक है. बीते 24 घंटे में पटना के चार प्रमुख अस्पतालों के 28 डॉक्टर और 24 से अधिक मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 13, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.