सर मेरे घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है, CM बोले- अरे ऐसे कैसे

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:21 AM IST

Nitish Kumar Janta Darbar

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान जाने वाली खबर अक्सर ही सामने आती है. विभाग इसके बाद भी सजग नहीं हो रहा है. इसका जीगता जागता उदाहरण जनता दरबार में देखने को मिला. जब एक युवक की बात सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी हैरान रह गए. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार (Nitish Kumar Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी में एक युवक भागलपुर से पहुंचा उसने कहा कि सर मेरे घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा (11 thousand volt wire is passing from roof) है. बिजली विभाग में शिकायत के बावजूद भी हल नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें - सर आप तो 2016 में मेरे पंचायत में आए थे, आज तक नहीं बनी सड़क, CM नीतीश ने तुरंत घुमाया फोन

युवक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्जा विभाग में फोन घुमाया. सीएम ने कहा कि, ''देख लीजिए भाई. भागलपुर से लड़का आया है. इसके घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है. दिखवा लीजिए. काहे को ऐसा होता है.''

सीएम सुन रहे लोगों की फरीयादः सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं, इस दौरान वो लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट ही दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.


सीमित संख्या में पहुंचते हैं फरियादी: हालांकि कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों की शिकायतें मुख्यमंत्री सुन रहे हैं. काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो जनता दरबार के बाहर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग 6 से 7 महीना पहले तक रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. लेकिन जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आ रहा है. जनता दरबार का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय के बगल में बनाए गए नए हॉल में हो रहा है.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूदः जनता दरबार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय ठीक बगल में बनाए गए हॉल में चल रहा है. आज भी चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को बुलाया जाता है जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हो और फिर उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से जांच पड़ताल के बाद ही लाया जाता है. जनता दरबार का सरकार के विभिन्न सोशल साइट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.