अच्छी खबर: शिक्षक नियोजन के लिए 17 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन, 2700 सीटों की हुई बढ़ोतरी

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:34 PM IST

teacher recruitment in bihar

बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment) के लिए 32,714 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. यह रिक्ति पहले 30,020 थी जिसमें करीब 2700 पदों की बढ़ोतरी हुई है. 17 सितंबर तक नए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों (STET Candidates) के लिए अच्छी खबर है. छठे चरण (6th Phase) में अब 32714 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. यह रिक्ति पहले 30020 थी, जिसमें करीब 2700 पदों की बढ़ोतरी हो गई है. विभिन्न नियोजन इकाइयों में 17 सितंबर तक आवेदन का समय अभ्यर्थियों के पास है. हालांकि जिन लोगों ने पहले आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें- माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन को लेकर हंगामा क्यों?

पिछले दिनों छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की पुरानी सभी तिथियों को रद्द करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया था. इसकी वजह पटना हाई कोर्ट का आदेश था. जिसके तहत नए सिरे से आवेदन का आदेश जारी हुआ था. हालांकि सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को 18 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आवेदन करना है जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे.

पटना हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया था कि छठे चरण में 30 जून 2019 तक की सभी रिक्तियों को शामिल किया जाए. इसके बाद जब गणना की गई और सभी जिलों से रिक्तियों की संख्या मांगी गई. छठे चरण में रिक्तियों की संख्या बढ़कर अब 32714 तक पहुंच गई है जो पहले 30020 थी. माध्यमिक स्कूलों में कुल रिक्त पद 13325 हैं जबकि उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कुल रिक्त पदों की संख्या 19389 हैं.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि नए शेड्यूल के मुताबिक 18 अगस्त से 17 सितंबर के बीच वे अभ्यर्थी आवेदन करेंगे जिन्होंने पहले छठे चरण के लिए आवेदन नहीं दिया था. नियोजन इकाई अंतिम मेधा सूची 6 दिसंबर तक जारी करेगी. मेधा सूची और रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट और विद्यालय और विषयवार रिक्ति जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर 10 दिसंबर तक प्रकाशित की जाएगी.

शिक्षा विभाग पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि जब छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी हो जाएगी, उसके बाद सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. छठे चरण में जो पद रिक्त रह जाएंगे उन्हें भी सातवें चरण में शामिल किया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक सातवें चरण में माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में करीब 40 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति हो सकती है. सातवें चरण में बहाली के लिए अभ्यर्थियों से सेंट्रलाइज ऑनलाइन एप्लीकेशन लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ाया गया माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल

यह भी पढ़ें- STET अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग का नया निर्देश, ये रही नियोजन की पात्रता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.