मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 बच्चियों की डूबकर मौत, 2 बच्चों को बचाया गया

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:56 PM IST

नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

नालंदा में विश्वकर्मा पूजा के मूर्ति विसर्जन को दौरान मुहाने नदी में 5 बच्चे डूब गए जिसमें से 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. 2 बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नालंदा: मूर्ति विसर्जन (Ganesh Idol Immersion) के दौरान नदी में डूबी तीन बच्चियों के शवों को निकाला गया है. गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 बच्चों को गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन 3 बच्चियों को नहीं बचाया जा सका. ज्यादा देर तक पानी में डूबे रहने के चलते तीनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO : नालंदा में खाद के लिए सड़क पर किसान, समझाने गए ASI को लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा

तीनों शवों को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं प्रशासन ने परिजनों को आपदा के तहत दी जाने वाली देने की बात कही है. दरअसल, जिले के बेन थाना क्षेत्र के बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में 5 बच्चे डूब गए. जिसमें से 2 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. बाकि 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

ग्रामीणों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के मूर्ति विसर्जन के लिए 5 बच्चे बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे. इस दौरान दो बच्चे डूब रहे थे जिन्हें बचाने के लिए और 3 बच्चे नदी में कूद गए. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे 5 बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की को बचा लिया.

ये भी पढ़ें- NMCH में वायरल बुखार से 6 बच्चों की मौत, परिजनों ने कहा- अस्पताल में नहीं मिल रही दवा

मरने वालों में इंटर की छात्रा ब्यूटी कुमारी, पांचवी की छात्रा दौलती कुमारी और तीसरी की छात्रा सिमरन कुमारी का नाम शामिल है. मृतक के पिता सुरेश यादव ने बताया कि सभी बच्चियां विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन में गई हुईं थी. मुहाने नदी में डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लोन का लुभावना ऑफर देकर जरूरतमंदों को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

Last Updated :Sep 18, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.