नालंदा में RJD का कार्यक्रम, गमछा और खाने के प्लेट के लिए कार्यकर्ताओं में छीना-झपटी

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:29 PM IST

नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गमछा के लिए छीन-झपटी

नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ता एक सम्मेलन के समापन के दौरान गमछा लूटते और खाना खाने को लेकर प्लेट के लिए आपाधापी (RJD Workers Were Seen Making Ruckus) करते नजर आए. यह कार्यक्रम आरजेडी समर्थित उम्मीदवारों के लिए था. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: बिहार के नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ता गमछा के लिए छीना-झपटी करते नजर आए. दरअसल, यहां नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Nalanda) को लेकर पार्टी समर्थित मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें कार्यकर्ताओं के बीच गमछा वितरण किया जा रहा था. इस दौरान पहले गमछा लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोग गमछा लूटने के लिए मंच तक पर चढ़ गए. इसके बाद कार्यकर्ता खाना के लिए भी आपाधापी करते दिखे.

ये भी पढ़ेंः नालंदा: RJD ने किया किसान बिल का विरोध, कहा- किसान का गला रेत रही सरकार

अपने नेता की बात सुनने पर नहीं था कार्यकर्ताओं का ध्यानः नालंदा में नगर निकाय का चुनाव हो रहा है और यहां आरजेडी समर्थित मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इन्हीं उम्मीदवारों के लिए मुख्यालय बिहार शरीफ के एक मैरेज हाॅल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहीं कार्यकर्ताओं के बीच गमछे के लिए मारामारी दिखी. फिर कार्यक्रम खत्म होने के बाद कार्यकर्ता खाना खाने के लिए भी छीना-झपटी करते नजर आए. हां आए लोगों को राजद समर्थित प्रत्याशी मेयर और डिप्टी मेयर के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया गया. लेकिन यहां आए लोगों में अपने नेता की बात सुनने समझने का रुझान तो कम दिखा मगर गमछा लूटने और खाना खाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाया.

आरजेडी के पूर्व विधायक ने आयोजित किया था सम्मेलनः बिहार शरीफ में आरजेडी समर्थित मेयर प्रत्याशी वसीम अख्तर और डिप्टी मेयर प्रवीला देवी के समर्थन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरजेडी के पूर्व विधायक पप्पू खान ने सोहसराय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार को पार्टी द्वारा समर्थन को लेकर सभा बुलाई थी. सभा के दौरान सभी लोगों के बीच गमछा का वितरण किया जा रहा था. इस दौरान गमछा लूटने के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखा गया और लोग मंच पर चढ़कर गमछा लूटते नजर आए. इतना ही नहीं सभा में आए लोगों के लिए खाने का टेबल भी सजा हुआ था.जै से ही लोगों को खाना के लिए आमंत्रित किया गया लोग स्टाल के तरफ टूट पड़े और हाथ में प्लेट लेकर खाना के लिए आपाधापी करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.