नालंदा में लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 5:53 PM IST

नालंदा में लूट

बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा (Crime In Bihar) हुआ है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. इसी बीच नालंदा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदाः बिहार के नालंदा में लूट की योजना बनाते 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Planning of Loot In Nalanda Many Criminals Arrested) है. इस दौरान अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल के साथ 2 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) के दुमरावां लालबाग मोड़ के पास इन अपराधियों की गिरफ्तारी की. बिहार शरीफ के सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी (Bihar Sharif Sadar DSP Dr Shibli Nomani) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

पढ़ें- सीएम के गृह जनपद में अपराधी बेलगाम, बैंककर्मी से गोली मारकर दिनदहाड़े लूटपाट

गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहासः सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में बिट्टू कुमार (पिता-दिनेश सिंह, कन्हैया उर्फ आलोक कुमार (पिता-विनय सिंह), मिथुन कुमार (पिता-बिजली पासवान) और ओम प्रकाश (पिता संजीव सिंह) शामिल है. गिरफ्तार सभी लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें ज्यादातर लोग पेशेवर अपराधी हैं. इनका जिले के अन्य थाना क्षेत्रों और पड़ोसी जिले में भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

दुमरावां लालबाग मोड़ से की गयी गिरफ्तारीः डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुमरावां लालबाग मोड़ के पास कई लोग संदिग्ध स्थिति में जमा हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- नालंदा में अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक लूटे, 4 लाख 91 हजार रुपये लेकर हुए चंपत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 23, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.