मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, नाई और महिला पर भी फायरिंग

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:05 PM IST

मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही केंद्र में लूटपाट भी की. अपराधियों ने हड़कंप मचाते हुए नाई और एक महिला पर फायरिंग कर दी. एक राहगीर की बाइक लूटते हुए वे लोग फरार हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा थाना के भेरगरहा चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट कर वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या (Vasudha Kendra Operator Shot Dead in Muzaffarpur) कर दी. लूटपाट होता देख एक नाई दुकानदार अपराधियों से हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगा. इसी दौरान एक अपराधी ने उसपर पिस्टल तान दी. हड़बड़ाते हुए नाई भागा. भागने के क्रम में नाई का पैर टूट गया. भागने के क्रम में अपराधियों ने महिला मीणा देवी पर भी दो राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि वह बाल-बाल बच गयी. बाइक सवार तीन अपराधी एक राहगीर की बाइक भी लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें- खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद

मृतक की पहचान सकरा थाना के चंदनपट्टी के पंकज कुमार झा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह भेरगरहा चौक पर वसुधा केंद्र चलाता था. इसके साथ ही ग्राहकों के आधार कार्ड से उनके खाता से रुपये निकालकर भी देता था. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोग कैश लूटने की बात भी बता रहे हैं. लेकिन नकद कितनी थी, इसका पता अभी नहीं चला है. मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची है.

मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाइक से तीन अपराधी समस्तीपुर की तरफ से आए थे. वसुधा केंद्र पर आए और संचालक पर पिस्टल तानकर लूटपाट करने लगे. संचालक के विरोध करने पर उसे तीन गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर दहशत फैल गया. वसुधा केंद्र पर कई ग्राहक खड़े थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचायी.

भेरगरहा चौक पर गोलीबारी (Firing in Muzaffarpur) की सूचना के बाद सकरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा. जमकर नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी कोई शांत नहीं हुआ. लोगों ने हंगामा और बवाल करना शुरू कर दिया.

बता दें कि आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर हाइवे को जाम कर दिया है. भारी बवाल और हंगामा के बीच काफी देर तक पुलिस सभी को समझाने का प्रयास करने में जुटी रही. थानेदार सरोज कुमार भी मौके पर मौजूद हैं. शव को उठाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी दें कि वसुधा केंद्र के बगल में अरविंद ठाकुर की नाई की दुकान है. गोली मारने के बाद जब अपराधी भागने वाले थे, तभी उसने पकड़ने की कोशिश की और उनसे भिड़ गए. लेकिन अपराधियों ने उन पर ही पिस्टल तान दी. गोली मारने के डर से उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान उनका पैर टूट गया. उन्हें समस्तीपुर इलाज के लिए भेजा गया है.

स्थानीय महिला मीणा देवी ने बताया कि वह वसुधा केंद्र से पैसा निकलवाने आयी थी. तभी देखा कि तीन अपराधी फायरिंग कर रहे हैं. उनके साथ भी छिनतई का प्रयास किया. विरोध करने पर फायरिंग भी की. लेकिन वह बच गयीं. घटना के बाद अपराधी मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले. मुजफ्फरपुर में CM के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. इसके बावजूद दिनदहाड़े अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 29, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.