मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में कार सवार ने कई को रौंदा, चार लोग गंभीर

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 10:31 AM IST

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. एक कार सवार ने शराब के नशे में चार लोगों (Car rider crushed four in Muzaffarpur) को रौंद दिया है.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Muzaffarpur) का एक मामला रविवार को सामने आया है. दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. कार चालक शराब के नशे में था. इस कारण उससे कार संभल नहीं सकी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगो को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया. यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाईल की है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में ओवर टेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक, राइडर की मौत

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कियाः घटना से गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात को गायघाट थाना क्षेत्र के भुसारा से एक कार सवार ने शहर के अति व्यस्त जीरो माइल चौक के पास अनियंत्रित होकर के कई लोगों को रौंद दिया. इसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है. मामले में आरोपी शराब के नशे में चूर कार सवार चालक को हिरासत में ले लिया है.

तीन लोगों की हालत गंभीरः पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसमें चार लोग भी जख्मी हुए हैं. चारो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके बाद तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. इस मामले में ओपी अहियापुर थाना आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शराब के नशे में एक कार चालक ने कुछ लोगों को रौंद दिया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"शराब के नशे में एक कार चालक ने कुछ लोगों को रौंद दिया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है" -आदित्य कुमार, अहियापुर थाना

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 4 की मौत, 15 घायल

Last Updated :Sep 18, 2022, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.