'राशन और भाषण दोनों में हमारी सरकार आगे', BJP विधायक का गजब बयान

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:29 AM IST

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि खुद ही घिर गये. आरजेडी ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर बिहार की राजनीतिक गरमायी हुई है. इस सीट पर कब्जे के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के लिए अपनी पूरी फौज उतार दी है. इसी कड़ी में एनडीए की और से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी के साथ जेडीयू के भी कई नेता और मंत्री शामिल हुए. सभी ने अपने-अपने तरीके से इस उपचुनाव में जीत का दावा किया. हालांकि इस दौरान बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार राशन और भाषण दोनों में आगे है.

ये भी पढ़ें: 'जब तक BJP-JDU का गठबंधन है, तब तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे'

उपलब्धि नहीं गिना सके बचौल: दरअसल, जब पत्रकारों ने बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) से पूछा कि आपकी प्रत्याशी पूर्व में भी विधायक रही हैं. आप को समर्थन भी दिया था. निर्दलीय जीतने के बाद भी कोई पांच काम बता दीजिए, जो आपकी कैंडिडेट ने क्षेत्र में किया हो? इसके जवाब में बचौल ने पानी, बिजली और सड़क की चर्चा की लेकिन बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का एक भी कार्य नहीं बता पाए.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, खतरे में BJP कोटे के आधे दर्जन मंत्रियों की कुर्सी!

राशन और भाषण दोनों में आगे: वहीं, बातों-बातों में बीजेपी विधायक ने कह दिया कि हमारी सरकार गरीबों के लिए राशन और भाषण दोनों देती है. दोनों में हमारी सरकार आगे है. साथ ही साथ चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर हरि भूषण ठाकुर बचौल कहा कि वे एनडीए के साथ थे, हैं और रहेंगे. उधर, आरजेडी नेता अनिल कुमार साधु ने बचौल पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब और दलित विरोधी है. मिडिल क्लास की रीढ़ तोड़ दी है. दिखावा करती है लेकिन भाषण में आगे है.

आरजेडी का बीजेपी पर हमला: अनिल कुमार साधु ने कहा कि हरि भूषण ठाकुर ने खुद कहा है कि काम में फिसड्डी हैं. जहां तक बात रही चिराग पासवान की तो वो खुद कहते थे कि हनुमान हैं. आज हनुमान के घर में ही आग क्यों लगा दी गई. दलित का अपमान क्यों किया. क्या रामविलास पासवान के लिए एनडीए ने कोई काम किया है? सिर्फ और सिर्फ दलितों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ छलावा करती है. यह ढोंगी है. बीजेपी वाले सिर्फ और सिर्फ भाषण देने में आगे हैं. यही बीजेपी की जमीनी हकीकत है. सिर्फ और सिर्फ छलावा है. समय आने पर इस उपचुनाव में और आने वाले चुनाव में भी जनता हिसाब लेगी. इन सबों को गद्दी से खदेड़ देगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.