मुजफ्फरपुर: शराब माफिया का सेफ जोन बना रेलवे स्टेशन, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:43 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 7:12 AM IST

विदेशी शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार

शराब माफिया अब ट्रेन को ही शराब कारोबार करने का जरिया बना रहे है. ऐसे में मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन से मंगवाई गई शराब को जब्त करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर से 3 शराब कारोबारियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में ट्रेन से शराब सप्लाई (Liquor Supply By Train) का खेल जारी है. मामले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने देर रात छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर (Muzaffarpur Station) से 3 कारोबारियों को विदेशी शराब (Foreign Liquor) के साथ धर दबोच. वहीं फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिले में अवैध शराब रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: अवैध चुलाई शराब समेत एक विक्रेता गिरफ्तार, 2 फरार

दरअसल जिला उत्पाद की टीम शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आ रही है. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर शराब तस्कर ट्रेन के जरिए शराब तस्करी करने वाले हैं. सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद टीम छापेमारी कर, मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर से 3 कारोबारियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

बताते चलें कि अवैध शराब कारोबारी रेलवे स्टेशनों को शराब तस्करी का सेफ जोन बना रखे हैं. शराब माफिया ट्रेन से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर यह करवाई की गई

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
बताते चलें कि बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी लागू है, वहीं, दूसरी तरफ शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही है. हालांकि पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है लेकिन इसके अवैध कारोबारी तस्करी के नये-नये तरीके खोज लेते हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की जब्ती की. कोल्ड ड्रिंक की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इस तस्करी का पर्दाफाश किया. मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. 43 सौ लीटर शराब की बरामदगी की गई थी और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पुलिस ने पंजाब से शराब तस्कर केसर सिंह को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में देसी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Last Updated :Aug 21, 2021, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.