मधुबनी: नाबालिग जोड़े की लोगों ने जबरन कराई शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम जांच में जुटी

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:13 AM IST

लोगों ने नाबालिग जोड़े की शादी कराई

मधुबनी में नाबालिग जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर लोगों ने जबरन शादी करा दी. शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की और लड़के के घर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक नाबालिग जोड़े (Minor Couple) की शादी (Marriage) जबरन कराए जाने का मामला सामने आया है. लड़की के घर में लड़के के पकड़े जाने पर नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करा दी गई. चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline) को शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने लड़की और लड़के के घर पहुंचकर मामले की जांच की.

ये भी पढ़ें- दूसरी शादी के लिए पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शौचालय की टंकी में फेंका
दरअसल, जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी जबरन कराए जाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की और लड़के के घर पहुंचकर मामले की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात एक नाबालिग लड़की के घर में एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया.

इसके बाद कुछ लोगों ने बाल विवाह कानून को ताक पर रखकर, मंगलवार को पंचायत की और फिर मंदिर में नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करवा दी. पंचायत व नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: बालिग होने के लिए 6 साल इंतजार, फिर भागकर कर ली शादी, बोली- प्यार मोहब्बत जिंदाबाद

वीडियो में सरकारी कर्मी विकास मित्र समेत कई नामचीन लोग जबरन शादी की सहमति के लिए लड़का व लड़की पक्ष पर दवाब बनाते दिख रहे हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि शादी जबरन कराई गई है. जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लड़की की उम्र 15 व लड़का का उम्र 17 वर्ष है. जांच में न तो घर के लोग व न ही स्थानीय ग्रामीण सहयोग कर रहा है.

शादी होने के बाद से ही लड़की और लड़का के गायब होने की जानकारी लड़का के परिजनों ने दी है. ऐसे में अब वो लोग अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष से जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे. टीम में क्यू मेंबर वकील यादव व सविता देवी शामिल थी वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है.

ये भी पढे़ं- मोहब्बत जिंदाबाद : बालिग होने के लिए 6 साल इंतजार, फिर भागकर की शादी
लोगों ने जैसे ही जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो उसके बाद से ही शादी के लिए दबाव बनाये जाने लगा. ग्रामीण शादी से कम पर कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं थे और इसके लिए लोगों ने कायदे और कानून का भी कोई ख्याल नहीं रखा. शादी के लिए पंचायत बैठाई गई और इसके बाद शादी कराई गई. वहीं, यह मामला चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की जांच के बाद पूरी तरह से गरमा गया है.

चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से इस मामले में अब पुलिस और प्रशासन को सूचना दी जाएगी. जांच आगे बढ़ने पर पंचायत करने वालों और नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करवाने में शामिल लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. जांच के लिए पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बताया कि, दोनों नाबालिग है और यह शादी पूरी तरह से गैरकानूनी है. एक सभ्य समाज में इस तरह की हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, हालत नाजुक होने पर DMCH रेफर

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन पर 'गलत नजर' रखता था ससुर, 'गंदा काम' करने में हुआ नाकाम तो उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.