गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:11 PM IST

गला रेतकर युवक की हत्या

गया में धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक फास्ट फूड की दुकान चलाता था.

गया: बिहार के गया (Crime in Gaya) जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या (Murder of Youth in Gaya) कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी पी. के. साहू एवं विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) भेज दिया है. सीटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghosts in village : 15 सालों में वीरान हो गया गांव, रह गए सिर्फ 4 लोग !

घटना गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के सेवा दल मोहल्ला की है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सोनू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वह दक्षिण दरवाजा मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. वह चांदचौरा मोहल्ला स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सामने फास्ट फूड की दुकान चलाता था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के छोटे भाई करण कुमार ने बताया कि सोनू बीती रात सेवा दल मोहल्ले में मंगल नामक युवक के साथ मोमो दुकान पर मोमो खा रहा था. इसी क्रम में किसी ने उसे फोन कर गली में बुलाया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आकर छानबीन की लेकिन पुलिस हत्यारों को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. मृतक के छोटे भाई ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि लास्ट कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाने को कहा जा रहा है लेकिन पुलिस टालमटोल कर रही है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के सभी नवनिर्वाचित पंचों को मिला प्रमाण पत्र, बोले- न्याय हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता

सिटी डीएसपी पीके साहू ने कहा- 'पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.'

ये भी पढ़ें- मुंगेरः नाबालिग भांजी का अपहरण कर मामा ने किया दुष्कर्म, भेजा गया जेल

ये भी पढ़ें- बिहार में बस का सफर हुआ महंगा, जानिए कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.