गया के पूर्व IG अमित लोढ़ा और SSP आदित्य कुमार पर चलेगी विभागीय कार्रवाई, सरकार ने दिया अनुमोदन

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:03 PM IST

IG अमित लोढ़ा

गया के तत्कालीन SSP आदित्य कुमार और तत्कालीन IG अमित लोढ़ा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार की ओर से इस मामले में अनुमति मिल गई है. इसके साथ ही इन अधिकारियों के खिलाफ चल रहे जांच में तेजी आ जायेगी. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार (Former Gaya SSP Aditya Kumar)और तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा (Former Gaya IG Amit Lodha) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. राज्य सराकार ने विभागीय कार्रवाई के लिए अनुमति (Departmental Inquiry Against Amit Lodha Aditya Kumar) दे दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इस मामले में पत्र भी जारी कर दिया गया है. जांच की अनुमति मिलते ही राजस्थान के रहने वाले 1998 बैच के आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.

पढ़ें- गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार की जमानत याचिका खारिज, स्पेशल एक्साइज कोर्ट से नहीं मिली राहत

आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ तीन अलग-अलग जांचः मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वर्तमान में राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो में पदस्थापित आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ तीन अलग-अलग जांच शुरू हो गई है. तीनों जांच एडीजी स्तर के अलग-अलग अधिकारियों को मिली है. एक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान करेंगे. वहीं दूसरी जांच एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह को दी गई है. वहीं तीसरी जांच सीआईडी को सौंपा गया है.

फिल्म बनाने वाले और पैसा लगाने वाले भी जांच के दायरे मेंः अमित लोढ़ा के खिलाफ जो शिकायती पत्र आये हैं, उसकी जांच अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था करेंगे, और रिपोर्ट देंगे. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी इस बिंदू पर जांच करेंगे कि अमित लोढ़ा पर जिस कंपनी की ओर से फिल्म बनाई जा रही है, उसमें किसका पैसा लगा है. ईओयू इसकी पूरी पड़ताल करेगी. बताया जाता है कि गया के ही एक शख्स ने उस कंपनी में पैसा लगाया है. अब ईओयू जांच करेगा कि आखिर शख्स ने फिल्म बनाने के लिए उस कंपनी में पैसा क्यों लगाया. जांच एजेंसी पैसा लगाने वाले शख्स से इस संबंध में पूछताछ करेगी.



फरवरी 2022 में गया के तत्कालीन आइजी और एसएसपी को हटाया थाः 2 फरवरी 2022 को नीतीश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मगध क्षेत्र (गया) के आइजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. 1998 बैच के आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा राजस्थान के रहने वाले हैं. यंग ऐज में अमित लोढ़ा ने भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की थी. इसके अलावा वो अपनी पर्सनालिटी को लेकर भी सुर्खियों में रहते रहे हैं. गया में आइजी के तौर पर अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग थी.

आदित्य कुमार पर शराबबंदी लागू करने के मामले में लापरवाही का है आरोपः बिहार के गया में पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार (Former Gaya SSP Aditya Kumar) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. दरअसल शराब के मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर गया के फतेहपुर थाना में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. जानकारी के अनुसार गया के एसएसपी रहते उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शराब मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की थी. खासकर फतेहपुर थाना अध्यक्ष रहे संजय कुमार के प्रति वे नरम रहे थे. मामला यह था कि शराब बरामदगी, वाहन बरामद आदि होने के बावजूद भी इसकी प्राथमिकी फतेहपुर एसएचओ संजय कुमार ने नहीं दर्ज की थी. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद भी निवर्तमान एसएसपी आदित्य कुमार ने नरमी दिखाई थी. आदित्य कुमार ने एसएचओ फतेहपुर के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की थी. जानकारी के अनुसार मामले में सनहा दर्ज कर छोड़ दिया गया था.

पढ़ें-गया में निवर्तमान SSP आदित्य कुमार और SHO संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.