गया में कल से पितृपक्ष का पिंडदान, मुकम्मल तैयारी में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 2:24 PM IST

व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार

कल से गया में पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है. वैसे इस अवसर पर लगने वाला मेला तो नहीं लगेगा, पर लोग पिंडदान करने आ सकते हैं. ऐसे में किसी को कोई समस्या ना हो इसके लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गयाः गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से पितृपक्ष मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- पितृपक्ष मेले पर CM के बयान से पंडा समुदाय ने जताया संतोष, कहा- 'कोरोना वैक्सीन लगाकर आएं पिंडदानी'

निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अशोक अतिथि निवास में पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे विष्णुपद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. साथ ही देवघाट की सफाई, पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें. गया शहरी क्षेत्र, देवघाट में जहां-जहां प्याऊ बने हैं, उसकी मरम्मत करने, हाई मास्ट लाइट की मरम्मती करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. वहीं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे देवघाट क्षेत्र में बने शौचालय एवं महिला स्नानागार की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां भीड़भाड़ अधिक लगती है, जैसे संवाद सदन समिति के समीप, देवघाट, विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में हेल्थ कैम्प लगाना सुनिश्चित करें. साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सकों की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाइयां सहित अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां जहां शेड बने हैं, उसकी सफाई एवं मरम्मती करा लें ताकि तेज धूप में श्रद्धालु वहां ठहर सके.

ये भी पढ़ें- पितृपक्ष में गया में करना है पिंडदान, तो आने से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस


डीएम ने कार्यपालक अभियंता (पीएचईडी) को निर्देश दिया कि भीड़ वाले स्थानों पर पानी के टैंकर को रखवाना सुनिश्चित करें. साथ ही जहां-जहां टैंकर रखा गया है, उसकी सूचना महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रदर्शित कराएं. कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिया गया कि वे 24 घंटे बिजली व्यवस्था बहाल करें. साथ ही जर्जर तार, ढीले तार, बिजली के पोल इत्यादि का निरीक्षण कर उसे ठीक करा लें.

''पितृपक्ष के अवसर पर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है. परंतु मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था अवश्य किए जाएंगे. साथ ही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था व्यापक रूप से किये जायेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक संगठन से अनुरोध है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर शेड, प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग करें.''- अभिषेक सिंह, जिला पदाधिकारी, गया

ये भी पढ़ें- पितृपक्ष: गया जी में पिंडदान करने वालों का प्रवेश द्वार है पुनपुन घाट

जिला पदाधिकारी ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि पितृपक्ष में वयोवृद्ध व्यक्ति, गंभीर रोगी एवं छोटे बच्चे न आयें. प्रत्येक पिंडदानियों का कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. पिंडदानियों व श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मास्क लगायें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें. एक ही स्थान पर अधिक भीड़ न लगावें. पंडा समाज से भी कोविड प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का आग्रह किया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. यातायात की प्रभावी व्यवस्था होगी. जगह-जगह पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. देवघाट तथा विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में वाहन का प्रवेश वर्जित होगा.

Last Updated :Sep 18, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.