अपने सांसद किसी के चंगुल में फंसने वाले नहीं, फंसाने वाले हैं: गोपाल मंडल

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:25 AM IST

MLA Gopal Mandal

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने इस बार सांसद अजय मंडल पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से वह सांसद बने हैं, अपने क्षेत्र में नहीं जाना, भाग्य भरोसे जीत जाना, यही इनका रवैया है. फोन से भी कभी बात करना चाहता हूं तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आता है. और क्या कहा गोपाल मंडल ने. पढ़ें यह खबर.

भागलपुर: हमेशा अपने बयानों एवं हरकतों से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर से हवाई सेवा (air service from Bhagalpur) समेत अन्य कई मुद्दों पर एक बार फिर अपनी बेबाक राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने सांसद अजय मंडल पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा. भागलपुर में हवाई सेवा शुरू होने को लेकर पूछे जाने पर विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने कहा कि सभी चाहते हैं कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हो लेकिन प्रयास कोई नहीं कर रहा है. इस बार के सत्र में मैं जोरदार तरीके से इस विषय को सदन में उठाने वाला हूं. यहां तक कि मैंने गोराडीह में जगह की भी बात कई दफे संज्ञान में दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भी भागलपुर के कतरनी चूड़ा और गया तिलकुट की डिमांड, जानिए कहां पर है उपलब्ध

जब विधायक से पूछा गया कि सांसद अजय मंडल (MP Ajay Mandal) कह रहे हैं इस पर बातचीत चल रही है परंतु बीजेपी के दो ऐसे नेता हैं जो इसमें खलल डाल रहे हैं. इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि इस बार मैं दिल्ली जाऊंगा तो किसी वरिष्ठ नेता के माध्यम से सीधे उड्डयन मंत्रालय में ही अपनी बात रखूंगा. भागलपुर सांसद को लेकर प्रश्न किया गया कि वे अपने क्षेत्र में नजर नहीं आते, क्या उनसे आप की वार्ता नहीं होती?

विधायक गोपाल मंडल

विधायक गोपाल मंडल ने इस पर कहा कि शुरू से उनका यही स्वभाव रहा है. मैं भी देख रहा हूं जब से वह सांसद बने हैं, अपने क्षेत्र में नहीं जाना, भाग्य भरोसे जीत जाना, यही इनका रवैया है. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि मैं फोन से भी कभी बात करना चाहता हूं तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आता है. जब विधायक से पूछा गया कि कहीं सांसद किसी बीजेपी के बड़े नेता के चंगुल में तो नहीं फंस गए हैं, इस पर गोपाल मंडल ने साफ शब्दों में कहा अजय मंडल मेरा भाई है. मैं उसे अच्छे तरीके से जानता हूं. अपने सांसद किसी के चंगुल में फंसने वाले नहीं बल्कि फंसा देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में हत्या के मामले में सजा काट रहे 2 कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट करने की तैयारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.