सबनम यादव गैंग का शातिर अपराधी देवा झा मधेपुरा के दियारा से गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:31 PM IST

सबनम यादव के गैंग का शातिर अपराधी देवा झा गिरफ्तार

मधेपुरा के दियरा (Diyara of Madhepura) से शबनम यादव गैंग के कुख्यात अपराधी देवा झा को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया है. कई केसों में यह अपराधी वांछित था. जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के मधेपुरा से कुख्यात अपराधी देवा झा गिरफ्तार (Criminal Deva Jha Arrested From Madhepura) हुआ है. जिले के भवानीपुर (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी निवासी कुख्यात अपराधी देवा झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ नवगछिया पुलिस जिले और खगड़िया जिले के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इन दिनों यह मधेपुरा जिले के रतवारा थाना अंतर्गत कोसी दियारा में छिप कर रह रहा था. वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Navgachiya SP Sushant Kumar Saroj) ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, पेट और सीने में मारी कई राउंड गोली

'देवा झा जिस जगह पर छिपा था, वहां सात थाने की पुलिस ने घेराबंदी की, जिससे उसे भागने का कोई रास्ता नहीं मिला. यह लंबे समय से फरार था. इसके खिलाफ नदी थाना, भवानीपुर और खगड़िया जिले के गोगरी थाने में हत्या का प्रयास, फसल लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. गंगा-कोसी दियारा के किसानों में इसका आतंक था. दो दशक से यह कुख्यात अपराधी शबनम यादव के गिरोह का सदस्य था.' - सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी

कुख्यात अपराधी देवा झा गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार देवा झा का गिरोह इन दिनों कमजोर हो गया था. यही कारण है कि वह छिप कर रह रहा था. छापेमारी दल का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के द्वारा किया जा रहा था, जिसमें नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खान, खरीक धनाध्यक्ष पंकज कुमार, गोपालपुर थनाध्यक्ष नीरज कुमार, वज्रा प्रभारी सतीश कुमार और पुलिस जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.