भागलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, अपार्टमेंट परिसर में चोरी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार,

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:24 AM IST

भागलपुर

भागलपुर में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लोग लूटपाट करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की है. पढ़ें...

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में खंजरपुर स्थित अभिनव अपार्टमेंट में हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार (2 thieves arrested with stolen mobile in bhagalpur) किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी के चार मोबाइल और घटना में इस्तेमाल मोटर साईकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक पहले भी चोरी जैसी घटना को अंजाम दे चुका है. जिसके कारण उसे फ्लिपकार्ट कंपनी से निकाला गया था. गिरफ्तार युवक की पहचान बाईपास निवासी रवि सौरभ कुमार और आशुतोष मिश्रा के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें - CSP लूटने में नाकाम हथियारबंद अपराधी लैपटॉप लेकर भागे, फायरिंग कर फैलाई दहशत

क्या हा पूरा मामला? भागलपुर, खंजरपुर रोड स्थित अभिनव इनक्लेव अपार्टमेंट (Abhinav Enclave Apartment) के कैंपस से फ्लीपकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा डिलिवेरी देने के लिए फ्लैट के अन्दर जाने के बाद अज्ञात अपराधियों ने सिपमेट के सामग्री से भरा चोरी कर भागने के आरोप में कोतवाल थाना में केस दर्ज किया गया. कांड के त्वरित उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पता चला : गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं विभिन्न जगहो स्पर्श सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में घटना किये जाने का फुटेज पाया गया. फुटेज के आधार पर तथा विश्वसनीय गुप्त सूत्रों से घटना करने वाले अपराधियों का पहचान करते हुए छापामारी करते हुए एक अभियुक्त सौरभ कुमार को विनय कुमार मिश्रा के घर से छापामारी कर फिलिपकार्ड के चोरी किये गये समान, जिसमें एक आई ० फोन मोबाईल , एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल ग्लेमर लाल रंग का का बरामद किया गया.

"आशुतोष मिश्रा के घर पर छापामारी कर एक आईफोन और रेडमी का मोबाईल बरामद किया गया. सौरभ कुमार 2019 में फिलिपकार्ट कंपनी मैं डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे, जिन्हें चोरी करने के कारण ही फ्लिपकार्ट कंपनी से निकाला गया था, इनके बयान अनुसार इन्हें पता था कि त्योहार के समय भारी मात्रा में महंगा मोबाईल और सामान ऑनलाईन ग्राहकों द्वारा मंगाया जाता है. दोनों को गिरफ्तार कर और भी लोगों की संलिप्तता के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है." - शुभम आर्य, एएसपी भागलपुर

ये भी पढ़ें: रुपेश हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा: 'मेड इन मुंगेर' पिस्टल से हुआ मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.