यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:20 PM IST

Bihar Public Service Commission

अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए पैसे नहीं है तो अब आपको उदास या परेशान होने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना में 2 रुपये में पूरा कोर्स (BPSC Courses In Patna For Just 2 Rupees) करवाया जा रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: बढ़ती महंगाई में हर चीज महंगी हो गई है. इससे शिक्षा भी अछूती नहीं है. सामान्य व्यक्ति को अच्छा एजुकेशन पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. खासकर सामान्य वर्ग के लोग अपने बच्चों को वैसी शिक्षा नहीं दिला पाते जिसकी उन्हें और उनके बच्चों को तमन्ना होती है. ऐसे में राजधानी पटना के एक कोचिंग में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) (BPSC 67th PT Exam 2022) की तैयारी महज 2 रुपये में करवाई जा रही है. क्या है इसके पीछे का कारण और कैसे आप बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की तैयारी कर सकते हैं वो भी मात्र दो रुपये में जानिए विस्तार से..

पढ़ें: मुस्लिम युवाओं के सिविल सेवा में जाने की ख्वाहिश पूरी करेगी अंजुमन-ए-इस्लाम यूपीएससी अकादमी

महज ₹2 में BPSC का कोर्स: बीपीएससी की 67वीं परीक्षा (BPSC 67th pre exam ) 8 मई को होने वाली है. राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में द ऑफिसर एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट ( The Officers Academy Patna) के द्वारा बीपीएससी का रिवीजन महज ₹2 में कराया जा रहा है. पहले इसके लिए छात्रों को दस हजार फीस चुकाना पड़ता था. हालांकि कोचिंग के डायरेक्टर सौरभ शर्मा की मानें तो वह इससे भी कम दाम में बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की रिवीजन की तैयारी करवाना चाहते हैं. लेकिन जीएसटी ₹2 से कम नहीं होने की वजह से वह मजबूर हैं. दरअसल 2 रुपये से कम में जीएसटी बिल नहीं कटता है.
किया गया रिवीजन क्लास स्टार्ट: राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित ऑफिसर एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट को पिछले 2 सालों से चलाया जा रहा है. उसके डायरेक्टर सौरभ शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछली बार की बीपीएससी में सैकड़ों छात्र इस कोचिंग से पीटी कंप्लीट किए थे. अब तक सैकड़ों छात्र इस कोचिंग के माध्यम से दारोगा बन चुके हैं. उनके कोचिंग को छात्रों के द्वारा काफी सम्मान और प्यार मिल रहा है, जिस वजह से उन्होंने छात्रों के भविष्य को देखते हुए अनोखी पहल की है. बीपीएससी की परीक्षा में अब महज एक महीना बचा है. ऐसे में बीपीएससी के पीटी एग्जाम को लेकर उन्होंने महज ₹2 में रिवीजन क्लास स्टार्ट किया है.

पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा : कोरोना संक्रमित उम्मीदवारों को मौका देने पर दोबारा विचार करे केंद्र
40 हजार छात्रों ने किया अप्लाई: सौरभ ने बताया कि महज एक महीना परीक्षा के लिए शेष है. इसलिए उन्होंने अपने कोचिंग का एक एप्लीकेशन तैयार करवाया है. जिसमें पीटी एग्जाम को लेकर सभी सब्जेक्ट को उसमें नीचे डाला गया है. छात्र जिस सब्जेक्ट के बारे में अपना अधिवेशन करना चाह रहे हैं, वह कर सकते हैं. अभी तक ऑनलाइन माध्यम से 40 हजार छात्रों ने अप्लाई किया है. छात्र बीपीएससी का रिवीजन कर रहे हैं.

"हमारे पास काफी अच्छे फैकल्टी हैं. बाहर के भी फैकल्टी के द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है. हमारे कोचिंग इंस्टीट्यूट में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से क्लासेज चलते हैं. ऑनलाइन क्लासेज के लिए बकायदा दो से तीन स्टूडियो बनाए गए हैं, जिसमें फैकल्टी अपने छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाते हैं. वही ऑफलाइन में करीबन 500 से 700 बच्चे अभी तैयारी कर रहे हैं."- सौरभ शर्मा, डायरेक्टर, ऑफिसर एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट

7 मई तक रजिस्ट्रेशन: ऑफिसर एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सौरभ शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से छात्रों से भी अपील किया है कि जो छात्र बीपीएससी परीक्षा का रिवीजन करना चाहते हैं, वह हमारे वेबसाइट के माध्यम से या गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिसर एकेडमी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. छात्र इस वेबसाइट के माध्यम से एक्जाम के एक दिन पहले तक यानी कि 7 मई तक लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद यह खुद ब खुद बंद हो जाएगा.
वैभव 30 की शुरुआत जल्द: इसके अलावा डायरेक्टर सौरभ शर्मा ने कहा कि बीपीएससी एग्जाम के बाद इनके कोचिंग के द्वारा वैभव 30 की शुरुआत की जाएगी. जिसमें तेज तर्रार बच्चे जिनके परिजन उनके बच्चों को पढ़ाने में अक्षम है, वैसे बच्चों को टेस्ट लेकर उनकी शिक्षा ऑफिसर एकेडमी के द्वारा फ्री में करवायी जाएगी. इसकी शुरुआत अगले महीने से की जाएगी. दरअसल उनका मानना है कि हमारे कोचिंग में काफी सारे छात्र पढ़ने आते हैं, परंतु कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते हैं. उनके लिए वैभव 30 के माध्यम से उन्हें फ्री में शिक्षा दी जाएगी.

BPSC परीक्षा की तारीखों में कई बार हुए बदलाव: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की तारीख को कई बार संशोधित किया है. बीपीएससी ने दूसरी बार प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Pre Exam 2022) स्थगित किया है. इससे पहले यह परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, जिसे बाद में 07 मई को आयोजित किया जाना था. अब यह परीक्षा एक दिन और स्थगित की गई है. बिहार में सरकारी नौकरी पाने के लिए यह परीक्षा अब 08 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.
कुल 729 रिक्त पदों के लिए परीक्षा: बता दें कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. जो उम्मीदवार बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर, 2021 से शुरू हुआ था और 19 नवंबर 2021 तक चला था. बीपीएससी, कुल 729 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है.

बीपीएससी पीटी का मिलेगा पूरा सिलेबस: इस परीक्षा में इतिहास (40 प्रश्न), समसामयिक घटना (35-40 प्रश्न), गणित (10 प्रश्न), सामान्य विज्ञान, भूगोल, बिहार के भूगोल, रिजनिंग (8-9 प्रश्न), भारतीय राजनीतिक शास्त्र और अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भाारत का इतिहास से जुड़े प्रश्न आते हैं. ऐसे में ऑफिसर एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट में इन सभी सिलेबस की पढ़ाई करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.