झारखंड विधानसभा में गूंजे 'जय श्री राम' के नारे, भाजपा विधायकों ने किया कीर्तन

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 2:22 PM IST

भाजपा विधायकों ने किया कीर्तन

झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस फैसले के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर कीर्तन किया. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए.

रांची : झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को लेकर भाजपा सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को भाजपा विधायकों ने झारखंड विधानसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले, भाजपा विधायक सभा के प्रवेश द्वार पर सीढ़ियों पर बैठ गए और हाथ में तख्ती लेकर हनुमान चालीसा और 'हरे राम' का जाप किया. जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायकों ने सदन में 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) के नारे लगाते हुए वेल में आ गए और हंगामा करने लगे.

भाजपा विधायकों ने किया कीर्तन

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahto) ने भाजपा विधायकों से अपनी-अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह किया. उन्होंने विपक्षी विधायकों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने का अनुरोध किया. हंगामा जारी रहने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी.

विपक्षी भाजपा नमाज के लिए रूम आवंटित करने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रही है. भाजपा का कहना है कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. एक धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है, जो सही नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को इस फैसले के खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया था और इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका था.

ढोल बजाकर नाचे भाजपा विधायक
भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर अनोखे ढंग से प्रदर्शन भी किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक ढोल और झाल बजाकर विधानसभा गेट पर जमकर नाचे. एक तरफ कीर्तन चल रहा था तो दूसरी ओर विधायक नाच-गाकर अनोखे ढंग से इसका विरोध कर रहे थे.

बजरंग बली का मंदिर बनाने की मांग
भाजपा के कई विधायक इस दौरान चप्पल-जूता खोलकर कीर्तन मंडली में शामिल रहे. विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर जमकर निशाना साधा. भाजपा की मांग है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने नमाज अदा करने के लिए कमरा नंबर TW 348 आवंटित किया है, जिसके बाद से भाजपा विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर और अन्य धर्मों के पूजा स्थलों के निर्माण की मांग की कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.