बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत
Updated on: Sep 21, 2021, 3:38 PM IST

बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत
Updated on: Sep 21, 2021, 3:38 PM IST
बिहार के अररिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार पलटकर पानी भरे गड्डे में गिर गई थी. अंदर सवार लोग निकल नहीं पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
अररिया : बिहार के अररिया जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पलटकर पानी भरे गड्डे में गिर गई थी. अंदर सवार लोग निकल नहीं पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. घटना पलासी थाना (Palasi Police Station) क्षेत्र की है.
कार में सवार होकर सभी अनंत चतुर्दशी का मेला देखने पलासी थाना क्षेत्र के गेरारी गांव गए थे. वे लोग कलियागंज की ओर लौट रहे थे तभी तीखी मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. कार का ड्राइवर सोनू यादव कूदकर बचने में कामयाब रहा. मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के नवीन साह के रूप में हुई है.
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां खतरनाक मोड़ है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी
कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर समय रहते संभल नहीं सका. कार पलटी और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. गड्डे में जलकुंभी भरा है. कार में सवार लोग गेट नहीं खोल सके. और दम घुटने मौत हो गई. हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने कार का गेट खोला और अंदर फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.
