जम्मू-कश्मीर : कई जगहों पर एनआईए की रेड, एक नाबालिग को पकड़ा
Updated on: Jun 24, 2022, 10:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर : कई जगहों पर एनआईए की रेड, एक नाबालिग को पकड़ा
Updated on: Jun 24, 2022, 10:58 PM IST
एनआईए ने जम्मू कश्मीर के कई जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की.इस दौरान एक नाबालिग समेत कुछ लोगों को पकड़ा गया है. जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है वह नौवीं का छात्र है. उसके पिता को भी हिरासत में लिया गया है.
श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी और कठुआ जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एक नाबालिग समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने शुक्रवार को अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा, पुलवामा, सोपोर, श्रीनगर और कठुआ की कुछ जगहों पर छापेमारी की (NIA Raids Multiple Locations In Jammu And Kashmir) . सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर में एनआईए ने नौवीं कक्षा के छात्र फैसल सज्जाद नाइको के आवास पर छापा मारा और फैसल और उसके माता-पिता के मोबाइल फोन जब्त कर लिए.
सूत्रों ने बताया कि लड़के के पिता सज्जाद अहमद नायको जो पेशे से ड्राइवर है उनको भी एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एनआईए की एक अन्य टीम ने पूर्व आतंकवादी और बोनपुरा चिउरा बरोआ निवासी सैयद गुलाम गिलानी के बेटे सैयद फैयाज अहमद को गिरफ्तार किया. बांदीपोरा में एनआईए ने चेक गुनिस्तान निवासी अली मुहम्मद डार के पुत्र अब्दुल मजीद डार और बनकोट निवासी अब्दुल राशिद के पुत्र ओवैस अहमद शेख के घरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की.
इससे पहले 20 जून को एनआईए ने आतंकी हमले के मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी इसी साल 11 मार्च को पुलवामा के दरासगढ़ में सुरक्षाबलों पर हुए हमले से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की गई थी. यह मामला जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बीच नियंत्रण रेखा के पार से व्यापार तंत्र के माध्यम से अतिरिक्त लाभ अर्जित करने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह से अर्जित धन का उपयोग करने से संबंधित है.
ये भी पढ़ें- नेशनल कांफ्रेंस देश के संविधान के बाहर कश्मीर का समाधान नहीं ढूंढती : उमर
