यूपी में अखिलेश के पक्ष में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 12:16 PM IST

mamata , akhilesh

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भले ही किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही हों, लेकिन ममता वहां पर चुनाव प्रचार अवश्य करेंगी. वह अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगीं. सपा के उपाध्यक्ष ने आज इसकी घोषणा की.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगी. हालांकि, उनकी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, यूपी में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है. जाहिर है, वह समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगी. समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरनमॉय नंदा ने मंगलवार को इसकी जानकारी की.

नंदा ने बताया कि दोनों पार्टियों के प्रतिनिधियों के बीच आज कोलकाता में उनके आवास पर बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि ममता बनर्जी कम से कम दो बार चुनाव प्रचार करने के लिए यूपी अवश्य जाएंगी. उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए प्रचार करेंगी. ममता की पहली सभा आठ फरवरी को होगी. सपा की वर्चुअल रैली में ममता भाग लेंगी.

सपा नेता ने बताया कि इसके अलावा दोनों नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. ममता वाराणसी भी जाएंगी. वाराणसी पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है. उन्होंने कहा, 'ममता सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं हैं. वह भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय चेहरा हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को बाहर करने का फैसला किया है.

नंदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता आईं थीं और ममता बनर्जी के समर्थन में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी तृणमूल कांग्रेस के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा.

ये भी पढ़ें : Republic Day tableaux : पीएम को सीएम ममता और स्टालिन ने लिखे पत्र, जवाब रक्षा मंत्री ने दिया

Last Updated :Jan 19, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.