लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 9:00 PM IST

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ गए हैं. अमित शाह ने मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. पहले पूर्णिया में बड़ी रैली हो रही है. उसके बाद किशनगंज में गृह मंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ गए हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इस दौरान गृह मंत्री ने केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी लोगों को अवगत करया और कहा कि इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने सीमांचल को चुना, करारा जवाब देने के लिए CM नीतीश तैयार

'बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे' : अपने संबोधन में अमित शाह ने लोगों से पूछा कि आप बताइये कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला सही था या गलत. क्या लालू यादव और नीतीश कुमार इसका समर्थन करेंगे?. भारत की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने जो कदम उठाए, लालू उसे मानते नहीं. इनमें हिम्मत नहीं है. लालू यादव के राज में फिरौती मांगी जाती थी, हत्याएं होती थीं. अपहरण उद्योग चलता था. इसलिे एक बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिए. हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.

'मैं 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं' : अमित शाह ने कहा कि, मुझे पता है कि नीतीश कुमार जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. मैं यहां किए गए वादों का हिसाब लेकर आया हूं। कहना चाहूंगा कि नीतीश जी, आप कलम लेकर बैठ जाइए. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था. हवाई अड्डे, पर्यटन, पेट्रोलियम और गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल, बिजली आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने घोषणा से ज्यादा खर्च किया.

'पैसा अब डायरेक्ट खाते में आता है' : अमित शाह ने कहा कि, मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया. कोरोना टीके लगाने के बाद दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है.

'चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया' : अमित शाह ने कहा कि अब चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया गया है. नीतीश कुमार सीबीआई को बैन करने की कोशिशकर रहे हैं. लेकिन ये भूल गए कि इन्होंने ही सीबीआई को आवेदन दिया था. बिहार में जंगलराज है. अब लालू और नीतीश की जोड़ी एक्सपोज हो चुकी है. ये लोग बिहार को आगे नहीं ले जा सकते.

पूर्णिया में अमित शाह.

'बिहार को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराया' : अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को तीन साल के भीतर वामपंथी उग्रवाद को मुक्त कराया. चक्रबंधा और भीमबंधा से नक्सलवाद खत्म हो गया. कभी वामपंथी उग्रवाद के प्रभाव में रहने वाला बिहार अब इससे मुक्त हो गया है.

'2024 लोकसभा चुनाव में लालू नीतीश का सूपड़ा साफ होगा' : अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि सीमावर्ती जिलों में किसी को डरने की जरूरत नहीं. आप लोग डरिएगा नहीं. लालू और नीतीश की जोड़ी भले ही आ गई है. लेकिन, ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार है. किसी की हिम्मत नहीं है जो डरा सके. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू और नीतीश का जनता सूपड़ा साफ कर देगी. इतना ही नहीं, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

अमित शाह ने यूं भरी हूंकार.

'नीतीश ने सबको धोखा दिया, चाहे जॉर्ज फर्नांडिस हो या मांझी' : शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सबसे पहले देवी लाल गुट के साथ गए, फिर लालू के साथ छल किया. शाह ने आगे कहा कि सबसे बड़ा धोखा जॉर्ज फर्नांडीस के साथ हुआ. जॉर्ज के कंधे पर बैठकर समता पार्टी बनाई. उनकी तबीयत खराब हुई तो हटा दिया. शरद यादव को धोखा दिया, फिर बीजेपी को धोखा. इसके बाद जीतनराम मांझी को धोखा दिया. अब एक बार फिर बीजेपी को प्रधानमंत्री बनने की लालसा में धोखा देकर लालू के साथ चले गए हैं.

शाह ने पूछा- नीतीश जी क्या आप प्रधानमंत्री बन सकते है? : संबोधन में अमित शाह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू, जो कांग्रेस विरोधी राजनीति से पैदा हुए, वो नीतीश बाबू आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. इस तरह क्या दल बदल कर आप प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? बिहार में ऐसे सरकार चल सकती है क्या? लालू जी सुनिए, नीतीश कल आपको धोखा दे देंगे.

'लालू नीतीश के पेट में दर्द हो रहा' : अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, 'मैं सीमांचल में आया हूं तो लालू और नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. इनका कहना हैं कि, मैं यहां झगड़ा लगाने आया हूं. लेकिन यह काम लालू परिवार का है. नीतीश जी लालू की गोदी में बैठे हुए हैं. यहां डर का माहौल है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं की सीमांत जिले के लोगों को किसी को डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां नरेंद्र मोदी सरकार है.

अमित शाह का संबोधन: अमित शाह ने सबसे पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें नमन किया. शाह ने कहा कि दिनकर की कविताओं ने न केवल आजादी के आंदोलन को धार दी, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करने का काम किया. साथ ही अमित शाह ने कबीरपंथी धर्मगुरु सद्गुरु धर्मस्वरूप को श्रद्धांजलि दी. मां पूरण देवी को नमन किया.

अमित शाह मंच पर पहुंचे : पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंच पर पहुंच गए हैं. यहां शंख की ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया गया है. सभा स्थल भारत माता की जय और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगे.

पीएफआई पर बैन लगे- सुशील मोदी : बीजेपी नेता सुशील मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल में 50 सालों से हिंदुओं की जनसंख्या कम होती गई. पूर्णिया में पहले मुस्लिम 30 फीसदी थे जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गए हैं. कटिहार में भी मुस्लिमों की जनसंख्या 10 फीसदी बढ़ी, किशनगंज में 14 फीसदी बढ़ी है. एक वर्ग विशेष की आबादी इस तरह से बढ़ रही है, वो दिन दूर नहीं जब सीमांचल के चारों जिले मुस्लिम बहुसंख्यक बन जाएगा. ये लोग कहां से आए, ये चौंकाने वाली बात है. सामान्य तरीके से आबादी बढ़ती है तो हम उसका विरोध नहीं करते हैं. इसलिए, हम जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

क्या बोले नीरज बबलू : सहरसा से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं. आप देख लीजिए सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में कितना विकास हुआ. यहां जनता के साथ धोखा हुआ है. नीरज बबलू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन लोगों ने ठगा नहीं.

सभी 40 सीटों पर खिलेगा कमल- शाहनवाज हुसैन: बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि, हम बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 40 सीटों पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर और तकदीर को बनाना है.

किशनगंज में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकातः केंद्रीय गृह मंत्री 12:30 से 1:30 तक रंगभूमि मैदान पूर्णिया में रहेंगे. रैली को संबोधित करेंगे. 1:35 से 3:00 तक का समय भोजन के लिए आरक्षित है. 3:00 बजे गृह मंत्री रंगभूमि मैदान पूर्णिया से प्रस्थान करेंगे और 3:20 से चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 3:45 पर गृह मंत्री किशनगंज पहुंचेंगे. 3:55 पर गृह मंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा


माता गुजरी विश्वविद्यालय में करेंगे बैठकः 24 सितंबर को 9:00 बजे से 9:30 तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे और 9:35 पर बूढ़ी काली मंदिर किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 9:40 से 10:05 तक गृहमंत्री बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर उसके बाद किशनगंज से फतेहपुर नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 10:35 से 1:00 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंपस में विभिन्न बैठकों और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1:00 से 2:00 तक का समय भोजन अवकाश के लिए आरक्षित है. एसएसबी कैंपस में गृह मंत्री भोजन करेंगे और फिर फतेहपुर नेपाल बॉर्डर से हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लेंगे हिस्साः 2:30 पर गृहमंत्री माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 2:30 से 3:30 तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी. फिर उसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है. यह कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने हैं. 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज से रवाना होंगे और 5:45 तक अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंच जाएंगे. 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 7:40 पर न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ेंः फ्लॉप होगी महागठबंधन की रैली, बोली BJP- अमित शाह के सीमांचल दौरे से PFI घबराई


Last Updated :Sep 23, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.