महिला कॉन्स्टेबल पति के साथ मिल पुलिस स्टेशन में खड़े वाहन चोरी कर बेचती थी, गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 10:20 PM IST

महिला कॉन्स्टेबल

जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर होता है. कर्मठ पुलिसवाले जब रातों की नींद खराब करते हैं तब जाकर हम लोग चैन की नींद सो पाते हैं. लेकिन कुछ पुलिसवाले वर्दी को दागदार करने से नहीं चूकते. वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला तमिलनाडु से सामने आया है जहां एक महिला पुलिसकर्मी को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. जानिए क्या है मामला.

तिरुनेलवेली : आराम की जिंदगी बिताने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी ने ऐसा रास्ता चुना जिसने पुलिस की वर्दी को दागदार बना दिया. नेल्लई जिले के कुडनकुलम पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल ग्रेसिया (29) को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. उस पर पुलिस स्टेशनों पर खड़े दुपहिया वाहनों की चोरी आरोप लगा है.

आरोप है कि उसने अपने पति के साथ रात के समय पुलिस स्टेशनों पर खड़े दुपहिया वाहनों की चोरी की और उन्हें बेच दिया.

आराम की जिंदगी बिताने को चुना गलत रास्ता

आरामदायक जीवन जीने की चाह में महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति ने गलत रास्ता चुना. बताया जाता है कि जब ग्रेसिया की रात की ड्यूटी होती थी, वह अपने पति अंबुमणि को बुला लेती थी. दोनों विभिन्न मामलों में जब्त कर पुलिस स्टेशन परिसर में रखे वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे.

वल्लियूर निवासी मदनराज ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की कि उनका वाहन कुडनकुलम स्टेशन से गायब है. पुलिसवालों का कहना है कि वाहन चोरी हो गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि महिला पुलिस अधिकारी ने दोपहिया वाहन चुराए थे. उसके और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने कहा जो अपराध करेगा कार्रवाई होगी

जो भी अपराध करेगा कार्रवाई होगी : एसपी

पुलिस अधीक्षक तिरु एन मणिवन्नन ने कहा कि ' महिला पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने भी अपराध किया है चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या आम व्यक्ति, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'इलाके में रेत चोरी के मामलों में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.'

मामले पर टिप्पणी करते हुए वकील और सामाजिक कार्यकर्ता तिरु ब्रह्मा ने कहा, 'हाल ही में पुलिस अधिकारियों के दोषी मिलने के मामले बढ़े हैं. वाहन चोरी के मामले में अक्सर पुलिस हाथ खड़े कर देती है. बीते दिनों रेत चोरी के मामलों में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई. ऐसे मामलों में सिर्फ स्थानांतरित न कर निलंबन की कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे इस तरह के अपराध रुकें. एसपी को विभिन्न मामलों में जब्त किए गए और दुपहिया वाहनों के खाते की निगरानी के लिए सभी जिलों में एक विशेष टीम का गठन करना चाहिए.'

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच सहयोगियों को किया गिरफ्तार

Last Updated :Jan 9, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.