सावधान! साइबर अपराधी पुलिस की फेक आईडी बनाकर कर रहे पैसों की मांग

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:12 AM IST

cyber crimes

तेलंगाना में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में यहां पुलिसकर्मियों की फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि अपराधियों द्वारा भेजे गए नंबर और बैंक खाते राजस्थान, कोलकाता और ओडिशा के हैं. पुलिस इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं.

हैदराबाद : देश में प्रौद्योगिकी विकास लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही साइबर अपराध का ग्राफ भी काफी बढ़ चुका है. अब इन साइबर अपराधियों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. इस तरह के अपराधी अब पुलिस वालों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसा ऐठ रहे हैं.

तेलंगाना में साइबर अपराधियों द्वारा सीआईडी के एडिशनल एसपी नागराज कुमार, एसीपी रविन्दर रेड्डी और महाकाली इंस्पेक्टर केवटी श्रीनिवासन के नाम से नकली फेसबुक आइडी बनाई गई थी. जिसका उपयोग करके वह अधिकारी के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. इसके बाद वह उनसे बातचीत कर रहे हैं. हजारों रुपयों की मांग कर रहे हैं.

लोग इनकी बातों में आकर रुपये साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में भेज रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जो संदेह में हैं वह कार्यालयों को बुला रहे हैं और आवश्यकता का पता लगा रहे हैं. इस प्रकार साइबर क्राइम पुलिस पीड़ित की शिकायत की जांच कर रही है.

साइबर पुलिस ने पाया कि अपराधियों द्वारा भेजे गए फोन नंबर और बैंक खाते राजस्थान, कोलकाता और ओडिशा के हैं.

पढ़ें - ठेकेदार के बैंक खाते में सेंधमारी, 55 हजार की लगी चपत

साइबर क्राइम पुलिस इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रही है. यदि कोई पैसे भेजने के लिए संदेश भेजता है. तो उन्हें सलाह देने के बाद ही कॉल करने और भेजने की सलाह दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.