
दीपों की रोशनी में जगमगाया दिल्ली का कर्तव्य पथ, रामायण थीम लेजर और ड्रोन शो ने मोहा मन
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस दीपावली पर पटाखे की परमिशन मिलने के बाद छोटे-छोटे बच्चे कहते हैं कि अब हम पटाखे जला पाएंगे

Published : October 18, 2025 at 9:22 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कर्तव्य पथ पर रौनक वाली दीपावली मनाई. दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत शनिवार शाम कर्तव्य पथ पर 1 लाख 51 हजार दीपों को जलाकर हुई. इस मौके पर भव्य ड्रोन शो, रामकथा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग पहली बार इस दिव्य दीपोत्सव को मनाया गया. रविवार शाम को भी इसी तरह का आयोजन यहां होगा. जिसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की.
दिल्ली में दीपावली समारोह
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस दीपावली पर पटाखे की परमिशन मिलने के बाद छोटे-छोटे बच्चे हमें यह कहते हैं कि थैंक यू, अब हम पटाखे जला पाएंगे तो पता चलता है कि बच्चे खुश हैं. जब मोदी जी के जीएसटी बचत के माध्यम से घर का बजट कम हो रहा है तो मालूम चलता है कि दिल्ली की हमारी बहनें कितना खुश हैं. जब पूरी दिल्ली कंसर्ट फ्रेंडली इवेंट फ्रेंडली होती है और इतने बड़े-बड़े ग्रैंड इवेंट जो पहले दिल्ली एनसीआर में चले जाते थे, बड़ी मेट्रो सिटी में जाते थे पर दिल्ली नहीं आते थे, जब सरकार उनके लिए एक बेहद सुविधाजनक माहौल बनाती है और युवाओं के लिए अलग-अलग, बड़े-बड़े कंसर्ट दिल्ली में आते हैं तो समझ आता है कि युवा खुश हैं.
उन्होंने कहा कि जब आरोग्य मंदिर, आयुष्मान योजना सरकार के काम शुरू होते हैं और लाखों लोग उसका बेनिफिट लेते हैं तो पता चलता है कि दिल्ली के बुजुर्ग खुश हैं. यमुना में छठ मनाने का ऐलान होता है तो पता चलता है कि हमारे पूर्वांचल के भाई-बहन खुश हैं. जब 1984 के सिख दंगा के इतने वर्षों बाद दिल्ली में कोई सरकार आती है और उस दंगा पीड़ित परिवारों को राहत देती है, उन्हें नौकरी देती है, परिवार खुश होते हैं. इस दीपावली पर सरकार सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, " इस बार की दिवाली दिल्ली के लिए दिल खुश करने वाली है। क्योंकि दिवाली केवल एक पर्व या त्योहार नहीं बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है। प्रभु राम का घर लौटकर आना, असत्य पर विजय पाना वर्षों से हमें प्रेरणा देता आया है और आगे भी देता… https://t.co/WchEWTUre0 pic.twitter.com/G74RIPyeNJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
दीपावली समारोह का मुख्य फोकस
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष दीपावली समारोह का मुख्य फोकस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक थीम है. यह आयोजन न केवल दिल्ली की सुंदरता को बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों में उत्साह और सकारात्मकता भी फैलाएगा. दो लाख से अधिक दीयों की रोशनी के अलावा, कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रामायण पर आधारित एक शानदार ड्रोन शो और लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग रहा. इन शोज के माध्यम से भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की कहानी को मनमोहक ढंग से दर्शाया गया. जिससे उपस्थित लोगों को एक अद्भुत और रोमांचक अनुभव मिला.

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. इससे पहले दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, अक्षरधाम मंदिर, त्यागराज स्टेडियम में आप सरकार दीपावली का त्योहार सार्वजनिक रूप से मनाती रही. जिसमें मुख्यमंत्री समेत पूरा कैबिनेट शामिल होता था. इस वर्ष 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 को छोटी दीपावली और 20 को दीपावली मनाया जा रहा है. सरकार द्वारा कर्त्तव्य पथ पर 19 अक्टूबर को भी सार्वजनिक रूप से दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

