प्रयागराज: वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का भी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से सर्वे कराने की मांग में दाखिल याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए अब 22 अगस्त की तारीख तय की है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की कोर्ट के समक्ष चल रहे, इस मामले में बुधवार को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद को अपना जवाब दाखिल करना था. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ता के अस्वस्थ होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. मुख्य ऐसी राखी सिंह की याचिका में कहा गया कि सील वजू खाने का भी सर्वे होना चाहिए.
ज्ञानवापी विवाद: वजूखाने के सर्वे मामले को लेकर अब 22 अगस्त को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 14, 2024, 7:43 PM IST
प्रयागराज: वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का भी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से सर्वे कराने की मांग में दाखिल याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए अब 22 अगस्त की तारीख तय की है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की कोर्ट के समक्ष चल रहे, इस मामले में बुधवार को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद को अपना जवाब दाखिल करना था. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ता के अस्वस्थ होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. मुख्य ऐसी राखी सिंह की याचिका में कहा गया कि सील वजू खाने का भी सर्वे होना चाहिए.