लखनऊ : आलमबाग की विवाहिता ने मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर देकर रेप का आरोप लगाया. बताया कि एक वर्ष पहले वह एक बिल्डर के ऑफिस में शानू के अंडर काम करती थी. शानू ने उसका मोबाइल नंबर ऑफिस के अकील को दे दिया. अकील ने अखिल यादव बताकर बात की. अकील अपने पिता खलील, इंतजार अहमद के साथ मिलकर अपने घर ले गया. 17 जनवरी 2024 को बंधक बनाकर रखा. पिता-पुत्र ने रेप किया. इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि 5 नामजद समेत 2 अज्ञात के विरूद्व केस दर्ज गया है. पिता-पुत्र हिरासत में हैं. अन्य की तलाश है.
बंधक बनाकर विवाहिता से पिता-पुत्र ने किया रेप, पुलिस ने 7 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 13, 2024, 9:03 AM IST
लखनऊ : आलमबाग की विवाहिता ने मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर देकर रेप का आरोप लगाया. बताया कि एक वर्ष पहले वह एक बिल्डर के ऑफिस में शानू के अंडर काम करती थी. शानू ने उसका मोबाइल नंबर ऑफिस के अकील को दे दिया. अकील ने अखिल यादव बताकर बात की. अकील अपने पिता खलील, इंतजार अहमद के साथ मिलकर अपने घर ले गया. 17 जनवरी 2024 को बंधक बनाकर रखा. पिता-पुत्र ने रेप किया. इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि 5 नामजद समेत 2 अज्ञात के विरूद्व केस दर्ज गया है. पिता-पुत्र हिरासत में हैं. अन्य की तलाश है.