खूंटीः जिले में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. एक मौत खूंटी प्रखंड में तो दूसरी रनिया में हुई. खूंटी में 55 वर्षीय किसान कुंदन नाग खेत में काम कर रहे थे, उसी समय ठनका उन पर गिरा. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं रनिया में 57 वर्षीय किसान लाधु टोपनो की मौत डोभा में डूबने से हो गई. वो नशे में था. खूंटी और रनिया थाना प्रभारियों ने दोनों मौत की पुष्टि की है.
खूंटी में दो बुजुर्गों की मौत, एक पर बरपा असमानी कहर तो डूबने से हुई दूसरे की मौत
Published : Aug 8, 2024, 7:49 AM IST
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
खूंटीः जिले में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. एक मौत खूंटी प्रखंड में तो दूसरी रनिया में हुई. खूंटी में 55 वर्षीय किसान कुंदन नाग खेत में काम कर रहे थे, उसी समय ठनका उन पर गिरा. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं रनिया में 57 वर्षीय किसान लाधु टोपनो की मौत डोभा में डूबने से हो गई. वो नशे में था. खूंटी और रनिया थाना प्रभारियों ने दोनों मौत की पुष्टि की है.