मेरठ: जिले में बीते दिनों बिजली विभाग के तीन संविदा कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस सीसीटीवी फुटेज का त्वरित संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में संविदाकर्मी नूर मोहम्मद को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही संबंधित प्रकरण में थाना लिसाड़ी गेट पर मेरठ में संबंधित धाराओं में एफआईआर कराई गई है. मेरठ पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद के साथ उसके दो अन्य साथियों शहजाद व शौकीन को भी गिरफ्तार कर प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
बिजली विभाग के तीन संविदा कर्मियों पर बड़ा एक्शन, एक बर्खास्त, सभी गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 12, 2024, 11:02 PM IST
मेरठ: जिले में बीते दिनों बिजली विभाग के तीन संविदा कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस सीसीटीवी फुटेज का त्वरित संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में संविदाकर्मी नूर मोहम्मद को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही संबंधित प्रकरण में थाना लिसाड़ी गेट पर मेरठ में संबंधित धाराओं में एफआईआर कराई गई है. मेरठ पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद के साथ उसके दो अन्य साथियों शहजाद व शौकीन को भी गिरफ्तार कर प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है.