ETV Bharat / snippets

फर्रुखाबाद में खाद की 37 दुकानों पर छापे, चार के लाइसेंस निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 1:03 PM IST

raids on 37 fertilizer shops in farrukhabad licenses of four suspended uttar pradesh news
फर्रुखाबाद में खाद की 37 दुकानों पर छापे मारे गए. (photo credit: etv bharat)

फर्रुखाबाद: जिले की खाद की 37 दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर 16 नमूने लिए. जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने यह छापे मारे. टीमों के छापे से खाद विक्रेताओं में खलबली मच गई. कई दुकानदार तो निरीक्षण से बचने के लिए दुकानें बंद कर खिसक गए. जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि स्टॉक व बिक्री रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर आरएस खाद भंडार खुम्मरपुर व एसबी खाद भंडार बघौना व बिना सूचना दुकान बंद मिलने पर दुबे बीज भंडार व एग्री जंक्शन वाहिदपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

फर्रुखाबाद: जिले की खाद की 37 दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर 16 नमूने लिए. जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने यह छापे मारे. टीमों के छापे से खाद विक्रेताओं में खलबली मच गई. कई दुकानदार तो निरीक्षण से बचने के लिए दुकानें बंद कर खिसक गए. जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि स्टॉक व बिक्री रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर आरएस खाद भंडार खुम्मरपुर व एसबी खाद भंडार बघौना व बिना सूचना दुकान बंद मिलने पर दुबे बीज भंडार व एग्री जंक्शन वाहिदपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.