रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में शासकीय छात्रावास में 16 साल की बच्ची के गर्भवती होने के मामले में कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है. इस समिति में 6 सदस्य है. इस कमेटी की संयोजक पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को बनाया गया है. इसके अलावा बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामवति और कांकेर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जांच समिति पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलकर एक रिपोर्ट बनाएगी. जिसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा जाएगा.
कांकेर के सरकारी हॉस्टल में 16 साल की लड़की गर्भवती, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 16, 2024, 6:59 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में शासकीय छात्रावास में 16 साल की बच्ची के गर्भवती होने के मामले में कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है. इस समिति में 6 सदस्य है. इस कमेटी की संयोजक पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को बनाया गया है. इसके अलावा बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामवति और कांकेर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जांच समिति पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलकर एक रिपोर्ट बनाएगी. जिसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा जाएगा.