महाराजगंज: विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर कार्य के लिए जुलाई माह में जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हम शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे हैं. आगे भी हम इस प्रदर्शन को बरकार रखेंगे. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन कहा कि यह रैंकिंग सबके सामूहिक प्रयास और जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन का परिणाम है.
CM डेस्क बोर्ड में महराजगंज को यूपी में मिला पहला स्थान, DM ने सभी अधिकारियों को बधाई दी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 10, 2024, 6:27 PM IST
महाराजगंज: विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर कार्य के लिए जुलाई माह में जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हम शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे हैं. आगे भी हम इस प्रदर्शन को बरकार रखेंगे. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन कहा कि यह रैंकिंग सबके सामूहिक प्रयास और जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन का परिणाम है.