जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता "फाइलेरिया मुक्त अभियान" को लेकर केंद्रीय स्वतंत्र राज्य स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव से बातचीत की. देश में आज से शुरू "फाइलेरिया मुक्त अभियान" के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई. बन्ना गुप्ता ने MDA प्लान 2024 को लेकर बताया कि कुल 9 जिलों चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम में अभियान चलाया जाएगा. जहां कुल 1,41,37,228 आबादी हैं, जिसमें 1,24,40,760 लोगों को लाभ मिलेगा. कुल 1,777 स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया और 14,095 गांव को चिह्नित किया गया. वहीं, 3,11,00000 लोगों को दवा देने की योजना बनाई गई है.
तय समय और लक्ष्य पर खत्म होगा फायलेरिया: मंत्री बन्ना गुप्ता
Published : Aug 10, 2024, 11:00 PM IST
जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता "फाइलेरिया मुक्त अभियान" को लेकर केंद्रीय स्वतंत्र राज्य स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव से बातचीत की. देश में आज से शुरू "फाइलेरिया मुक्त अभियान" के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई. बन्ना गुप्ता ने MDA प्लान 2024 को लेकर बताया कि कुल 9 जिलों चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम में अभियान चलाया जाएगा. जहां कुल 1,41,37,228 आबादी हैं, जिसमें 1,24,40,760 लोगों को लाभ मिलेगा. कुल 1,777 स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया और 14,095 गांव को चिह्नित किया गया. वहीं, 3,11,00000 लोगों को दवा देने की योजना बनाई गई है.